scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम

अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 1/21
वर्ल्ड टी20 खेलने वाली प्रमुख टीमों में कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन हर टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो इस बार तो धूम मचा रहे हैं, लेकिन अगले वर्ल्ड टी20 में वो खेलें इसकी संभावना कम ही है. अगला वर्ल्ड टी20 2020 में यानी 4 साल के लंबे अंतराल के बाद होगा. ऐसे में कुछ बड़े खिलाड़ी उम्र के कारण, तो कुछ फिटनेस के कारण और जबकि कुछ फॉर्म के कारण मुश्किल से खेलते नजर आएं. यहां हम ऐसे 20 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिनका अगले वर्ल्ड टी20 में खेलना लगभग मुश्किल ही है. कई तो ऐसे भी हैं जिन्हें इस साल के अंत तक ही इस फॉर्मेट को अलविदा कहना पड़ेगा.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 2/21
34 साल के धोनी अगले वर्ल्ड टी20 तक 38 के हो जाएंगे. इस उम्र में वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े रहें इसकी संभावना कम है. वैसे वर्तमान में वो एक बल्लेबाज के रूप में उतने तो नहीं लेकिन अपनी कप्तानी को लेकर टीम के लिए काफी उपयोगी हैं. धोनी अभी तक 67 मैच खेल चुके हैं और इस फॉर्मेट में उनके 1026 रन बना चुके हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 3/21
इस फॉर्मेट के सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस गेल की भी अगले वर्ल्ड टी20 में खेलने की संभावना कम है. उनकी उम्र 36 है जो कि 2020 तक 40 हो जाएगी. ऐसे में वो अगले वर्ल्ड टी20 में भी धूम मचाएं इसकी संभावना कम हैं. गेल के 48 मैचों में 1510 रन हैं.
Advertisement
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 4/21
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बड़े खिलाड़ी 32 साल के लसिथ मलिंगा भी अगला वर्ल्ड टी20 ना खेलने वालों की सूची में हो सकते हैं. उम्र और चोट दोनों ही उनके खिलाफ हैं. इस वर्ल्ड टी20 को भी उन्हें घुटने की चोट के कारण बीच में छोड़कर जाना पड़ा. मलिंगा इस फॉर्मेट के 62 मैचों में 78 विकेट ले चुके हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 5/21
34 साल के युवराज सिंह का ये आखिरी वर्ल्ड टी20 कहा जा सकता है. खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र दोनों ही उनके खिलाफ है. 55 टी20 मैचों में युवराज सिंह ने 1134 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वे भारत के सफलतम खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन हालिया फॉर्म उनकी प्रतिभा के साथ मेल नहीं करती.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 6/21
36 साल के आशीष नेहरा अगले वर्ल्ड टी20 तक 40 साल के हो जाएंगे, जो कि एक तेज गेंदबाज के लिहाज से बहुत ज्यादा होती है. वर्तमान में वो टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और अच्छी फॉर्म में भी हैं. नेहरा ने अभी तक 22 टी20 मैचों में 30 विकेट लिए हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 7/21
विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स के भी अगले वर्ल्ड टी20 में खेलने पर सस्पेंस है. 32 साल के हो चुके डिविलियर्स पहले ही क्रिकेट को जल्दी अलविदा कहने की बात कह चुके हैं. 71 टी20 मैचों में उनके नाम 1368 रन हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 8/21
श्रीलंका के एक और बड़े खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान की अगले वर्ल्ड टी20 में दिखने की संभावना एकदम ना के बराबर हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे दिलशान की उम्र 39 हो चुकी है, जो कि अगले वर्ल्ड टी20 तक 43 होने की संभावना है. दिलशान ने 78 टी20 मैचों में 1884 रन बनाए हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 9/21
35 साल के हरभजन सिंह भी अगले वर्ल्ड टी20 में दिखाई दें, इसकी संभावना ना के बराबर है. वैसे हरभजन इस वर्ल्ड टी20 में भी 15 सदस्यों में चुने गए, लेकिन उन्हें 11 में खेलने का मौका नहीं मिला. अगले वर्ल्ड टी20 तक उनकी उम्र भी उनका साथ छोड़ सकती है.
Advertisement
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 10/21
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की बात कह चुके हैं. अभी वो 36 साल के हैं. 98 टी20 मैचों में उनके नाम 1405 रन और 97 विकेट हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 11/21
ऑस्ट्रेलिया का धुरंधर खिलाड़ी शेन वाटसन ने संन्यास की घोषणा कर अगले वर्ल्ड टी20 में खेलने की संभावनाओं को ही खत्म कर दिया. 34 साल के वाटसन ने 58 मैचों में 1462 रन बनाए हैं. इनके नाम 48 विकेट भी हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 12/21
दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के लिए अपना टी20 करियर लंबा खींचना मुश्किल हो गया है. 32 साल के स्टेन इस फॉर्मेट में उतने कारगर साबित नहीं हुए, जितने वो टेस्ट या वनडे में कारगर हैं. अगले वर्ल्ड टी20 तक उनकी उम्र भी 35 पार कर जाएगी. 42 टी20 मैचों में 58 विकेट लिए हैं. हाल ही में वो फॉर्म को लेकर भी संघर्ष कर रहे हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 13/21
दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक 32 साल के हाशिम अमला भी 2020 तक अपने को फिट बनाए रखें, किसी चुनौती से कम नहीं होगा. हालांकि उनकी वर्तमान फॉर्म शानदार है. 37 मैचों में उनके नाम 1008 रन हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 14/21
पाकिस्तान के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक शोएब मलिक की भी अगले वर्ल्ड टी20 में खेलने की संभावना कम ही हैं. वर्तमान में वो 34 साल के हैं. 78 टी20 मैचों में उनके नाम 1468 रन हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 15/21
वर्तमान में 31 साल के साउथ अफ्रीका के जेपी डुमिनी की भी अगले वर्ल्ड टी20 तक खेलने की संभावना कम है. 2020 तक फिटनेस और फॉर्म दोनों बरकरार रखना उनके लिए चुनौती हो सकती है. डुमिनी ने 70 मैचों में 1654 रन बनाए हैं.
Advertisement
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 16/21
एक और बड़ा कैरेबियाई खिलाड़ी शायद ही अगले वर्ल्ड टी20 में दिखाई दे. सैमुअल्स की वर्तमान उम्र 35 है. सैमुअल्स के नाम 44 टी20 मैचों में 1040 रन हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 17/21
32 साल के कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए अगले वर्ल्ड टी20 तक अपनी फॉर्म बरकरार रखना एक चुनौती है. उनके नाम 72 मैचों में 1250 रन हैं. अगले वर्ल्ड टी20 तक वो 36 साल के हो जाएंगे.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 18/21
37 साल के इमरान ताहिर के लिए अगले वर्ल्ड टी20 तक खुद को फिट रखना मुश्किल होगा. 2020 तक वे 40 पार कर चुके होंगे. ताहिर ने 27 टी20 मैचों में 43 विकेट लिए हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 19/21
वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी भी 30 के पार हो गए है और अगले वर्ल्ड टी20 तक 36 हो जाएंगे. ऐसे में अगला वर्ल्ड टी20 खेलना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. इसके साथ उन्हें अपनी परफॉर्मेंस पर भी ध्यान देना होगा. सैमी के 64 मैचों में 532 रन और 44 विकेट हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 20/21
32 साल के बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा 2020 में होने वाले अगले वर्ल्ड टी20 तक 36 के हो जाएंगे. तब तक फॉर्म और फिटनेस बरकरार रखना इस खिलाड़ी के लिए चुनौती हो सकता है. मुर्तजा ने 49 मैचों ने 38 विकेट लिए हैं.
अगले वर्ल्ड टी20 में नजर नहीं आएंगे कई बड़े नाम
  • 21/21
35 साल के पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी की भी अगले वर्ल्ड टी20 में खेलने की संभावनाएं कम हैं. सामी ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की थी. अगले वर्ल्ड टी20 तक वे 39 के हो जाएंगे. 13 टी20 मैचों में उनके नाम 21 विकेट हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement