क्यों प्रतिबंधित है टरबुटालाइन?
टरबुटालाइन को वाडा ने इसलिए प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में रखा है, क्योंकि इस दवा से मांसपेशियों की ताकत बढ़ जाती है. यूरोपियन रेस्पिरेटरी जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में यह साफ किया है कि टरबुटालाइन दवा के सेवन से एनारोबिक परफॉर्मेंस बढ़ जाती है यानी व्यक्ति सामान्य स्थिति के मुकाबले बिना ऑक्सीजन के काफी देर तक रह सकता है. साथ ही, इस दवा से मांसपेशियों की ताकत भी बढ़ जाती है.