scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, बटोरे सबसे ज्यादा रन

मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, टेस्ट हो या वनडे... बटोरे सबसे ज्यादा रन
  • 1/8
अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम सुर्खियों में है. इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन से  क्रिकेट की दुनिया में भी हलचल है.
मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, टेस्ट हो या वनडे... बटोरे सबसे ज्यादा रन
  • 2/8
इस स्टेडियम की खूबसूरती से हिटमैन रोहित शर्मा भी खुद को रोक नहीं पाए थे. दरअसल, कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई ने ट्विटर पर स्टेडियम की तस्वीर की थी.
मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, टेस्ट हो या वनडे... बटोरे सबसे ज्यादा रन
  • 3/8
रोहित इस स्टेडियम के विहंगम दृश्य को देख रोमांचित हो उठे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आश्चर्यजनक... स्टेडियम के बारे में इतना सुनने के बाद वहां खेलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.
Advertisement
मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, टेस्ट हो या वनडे... बटोरे सबसे ज्यादा रन
  • 4/8
दरअसल, इस स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया गया है. सबसे पहले यह स्टेडियम 1982 में बना था. इसके लिए गुजरात सरकार ने 50 एकड़ जमीन दी थी. 1983 से इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जाने लगा. अब तक मोटेरा में एक टी-20 इंटरनेशनल, 12 टेस्ट मैच और 24 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले आयोजित किए जा चुके हैं.
मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, टेस्ट हो या वनडे... बटोरे सबसे ज्यादा रन
  • 5/8
भारतीय टीम ने इस स्टेडियम में 4 टेस्ट जीते और 2 गंवाए हैं. वनडे की बात करें, तो भारतीय टीम ने 7 मैच जीते, लेकिन 8 में उसे हार मिली. यहां खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 2012 में 11 रनों से मात दी थी.
मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, टेस्ट हो या वनडे... बटोरे सबसे ज्यादा रन
  • 6/8
टेस्ट मैचों में यहां सर्वाधिक रन राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं. उन्होंने 59.30 की औसत से 771 रन बनाए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 42.80 की औसत से 642 रन बनाए हैं. वीवीएस लक्ष्मण 47.83 की औसत से 574 रन बनाकर फिलहास तीसरे स्थान पर हैं.
मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, टेस्ट हो या वनडे... बटोरे सबसे ज्यादा रन
  • 7/8
वनडे इंटरनेशनल की बत करें, तो एक बार फिर राहुल द्रविड़ ने जलवा दिखाया. वह मोटेरा स्टेडियम में टेस्ट के अलावा वनडे में भी सर्वाधिक रन बटोर चुके हैं. द्रविड़ ने इस मैदान पर 5 वनडे खेले और और 2 बार नॉट आउट रहते हुए 342 रन बनाए. क्रिस गेल 4 मैचों में 316 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे में इस मैदान पर 4 मैचों में 215 रन बनाए.
मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, टेस्ट हो या वनडे... बटोरे सबसे ज्यादा रन
  • 8/8
मोटेरा में शतकों की बात करें, तो टेस्ट मैचों में 3-3 शतक के साथ द्रविड़ और सचिन टॉप पर हैं. सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग के 2-2 शतक हैं.  वनडे में 2-2 शतकों के साथ द्रविड़ और गेल टॉप पर हैं.   
Advertisement
Advertisement