भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. वहीं, पाकिस्तान ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आखिरी बार 2012 में भारत का दौरा किया था. इस दोनों देशों ने पिछले 8 साल से एक दूसरे के साथ कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली है.
2/10
हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ये दोनों देश आमने-सामने होते रहे हैं. बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक भारत सरकार से कोई अनुमति नहीं मिलती पाकिस्तान से बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज खेलनी मुश्किल है.
3/10
भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज की बहाली के लिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तरह-तरह के हथकंडे आजमाने से बाज नहीं आ रहे.
Advertisement
4/10
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने एक बचकाना बयान देते हुआ कहा है कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच कभी क्रिकेट सीरीज नहीं हो पाएगी.
5/10
एक इंटरव्यू में शाहिद आफरीदी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि जब तक मोदी सत्ता में हैं, हमें क्रिकेट सीरीज के लिए भारत की ओर से कोई जवाब मिलेगा. हम सब जानते हैं कि मोदी की सोच क्या है. उनकी सोच नकरात्मक है. भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट सिर्फ एक आदमी की वजह से आ रही है. एक आदमी दोनों देशों के रिश्तों को तबाह कर सकता है.'
6/10
आफरीदी ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के आम लोग एक-दूसरे के देशों में जाना चाहते हैं, मैं नहीं जानता कि आखिर मोदी चाहते क्या हैं और उनका एजेंडा क्या है?'
7/10
आफरीदी ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेहनत की वजह से ही पाकिस्तान में क्रिकेट दोबारा शुरू हो गया और दुनिया की हर टीम अब पाकिस्तान आएगी. उम्मीद है कि भारत भी आएगा.'
8/10
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज होते देखना चाहते हैं.
9/10
अख्तर ने कहा था कि वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर से पूछकर देखें कि हम उन्हें कितना पसंद करते हैं. हमारे बीच चल रहे राजनीतिक मतभेदों का क्रिकेट पर असर नहीं पड़ना चाहिए.
Advertisement
10/10
अख्तर ने कहा था कि सिर्फ क्रिकेट को ही भारत और पाकिस्तान के खराब संबंधों का असर क्यों झेलना पड़ता है. अगर भारत और पाकिस्तान बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज नहीं खेलना चाहते तो दोनों देशों को व्यापार सहित अन्य सभी संबंधों को खत्म कर देना चाहिए.