कुछ समय पहले खबर आई थी कि हार्दिक पंड्या, नताशा को अपने परिवार से मिलवाने लेकर गए थे. हार्दिक के परिवार को नताशा पसंद भी आई थीं. बात करें हार्दिक पंड्या की तो नताशा से पहले कई एक्ट्रेसेज के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. हार्दिक, एली अवराम, उर्वशी रौतेला और मॉडल लीशा शर्मा के साथ अफेयर रह चुके हैं. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा, शिबानी दांडेकर, ईशा गुप्ता आदि संग भी उनका नाम जुड़ा है.