भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू होगा. इस दौरे पर पांच टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पिछले साल अक्टूबर में सर्जरी कराने वाले हार्दिक कमर की चोट के कारण सितंबर 2019 से ही क्रिकेट से दूर हैं. यह स्टार ऑलराउंडर 2018 में एशिया कप से ही इस चोट से परेशान था. उन्होंने तब पहली बार जकड़न की शिकायत की थी.