scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

महिला T-20 WC फाइनल में उतरेंगी कैटी पैरी, जुटेंगे रिकॉर्ड दर्शक!

महिला T-20 WC फाइनल में उतरेंगी कैटी पैरी, जुटेंगे रिकॉर्ड दर्शक!
  • 1/6
उम्मीद की जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मेलबर्न (एमसीजी) में खिताबी मुकाबले के दिन रिकॉर्ड दर्शक जुटेंगे.
महिला T-20 WC फाइनल में उतरेंगी कैटी पैरी, जुटेंगे रिकॉर्ड दर्शक!
  • 2/6
'ऑसी आसी ऑसी ओई ओई ओई!'

कैटी पेरी ने ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत का हौसला बढ़ाते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी है.
महिला T-20 WC फाइनल में उतरेंगी कैटी पैरी, जुटेंगे रिकॉर्ड दर्शक!
  • 3/6
कैटी पेरी ने लिखा- 'आइए कुछ रिकॉर्ड तोड़ते हैं - 8 मार्च 2020 को मेलबर्न में आईसीसी महिला T20 World Cup फाइनल में शामिल हों. हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन अद्भुत महिलाओं के समर्थन में धूम मचाएंगे.'
Advertisement
महिला T-20 WC फाइनल में उतरेंगी कैटी पैरी, जुटेंगे रिकॉर्ड दर्शक!
  • 4/6
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा कि 35 साल की कैटी पेरी फाइनल के बाद और पहले परफॉर्म करेंगी. सबसे बड़ा महिला क्रिकेट मैच होने का अनुमान है.
महिला T-20 WC फाइनल में उतरेंगी कैटी पैरी, जुटेंगे रिकॉर्ड दर्शक!
  • 5/6
उम्मीद की जा रही है कि इस दिन एमसीजी में रिकॉर्ड दर्शक मौजूद रहेंगे. रिकॉर्ड दर्शक की बात करें, तो 1999 में कैलिफोर्निया में महिलाओं के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में  90,185 दर्शक उमड़े थे.
महिला T-20 WC फाइनल में उतरेंगी कैटी पैरी, जुटेंगे रिकॉर्ड दर्शक!
  • 6/6
गौरतलब है कि अगले साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च तक महिला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इसके बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया में ही पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जएगा.

फोटो- रॉयटर्स, एपी, इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement