पठान ने कहा, ‘इस तरह की सभी बातें. लोगों का ग्रेग चैपल को लेकर बात करना, ये सब चीजों को मुद्दों से भटकाना मात्र था. इस तरह की बातें भी सामने आईं कि इरफान दिलचस्पी नहीं दिखा रहा. उन्होंने एक आभामंडल तैयार कर दिया कि इरफान का स्विंग पर पहले जैसा अधिकार नहीं रहा, लेकिन लोगों को यह समझने की जरूरत है कि पूरे मैच में आपको वैसी स्विंग नहीं मिलेगी, जैसी पहले 10 ओवरों में मिलती है. मैं अब भी गेंद को स्विंग कराने में सक्षम हूं.’