scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली

IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली
  • 1/10


आईपीएल के पहले ही सीजन में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा था. यह वाकया उस समय हुआ जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मुंबई की टीम को हराने के बाद उनके खिलाड़ियों से हाथ मिला रही थी, तभी हरभजन ने श्रीसंत को एक थप्पड़ मार दिया. लेकिन इसके तुरंत बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया.हरभजन का थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगे. हालांकि इसके बाद हरभजन ने ड्रेसिंग रूम में जाकर श्रीसंत से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी.

IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली
  • 2/10


इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक ने अमेरिकी युवती के साथ एक फाइव स्टार होटल में छेड़खानी की बात स्वीकार की थी. पोमर्सबैक ने कहा कि उन्होंने नशे की हालत में अनजाने में यह हरकत की थी.

IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली
  • 3/10


कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक और अभिनेता शाहरुख खान मैच के बाद अपने बच्चों की एंट्री के लिए वानखेड़े स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ गए थे. कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि शाहरुख ने सुरक्षाकर्मियों से गाली-गलौज की, वो भी बीसीसीआई के अधिकारियों के सामने. गुस्साये कर्मचारियों की ओर से एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने मीडिया को बताया था कि एसोसिएशन की ओर से शाहरुख के वानखेड़े में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.16 मई 2012 के इस विवाद के बाद वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान की पांच साल के लिए एंट्री बैन कर दी गई थी.

Advertisement
IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली
  • 4/10


20 मई 2012 को मुंबई के जुहू इलाके में एक रेव पार्टी से 128 लोगों को हिरासत में लिया गया. इस पार्टी से भारतीय लेग स्पिनर राहुल शर्मा और तेज गेंदबाज वेन पार्नेल भी हिरासत में लिए गए.

IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली
  • 5/10


2013 में आईपीएल-6 के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई थी. हुआ यह था कि कोहली जब आउट होने के बाद पैवेलियन लौट रहे थे, तभी गंभीर से उनकी कुछ कहासुनी हो गई. बाद में साथी खिलाड़ी रजत भाटिया और अंपायर ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया था.

IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली
  • 6/10


16 मई 2013 को आईपीएल-6 में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंस गए. ये खिलाड़ी थें - एस. श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चवान.

IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली
  • 7/10


आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के राज कुंद्रा को भ्रष्टाचार और सट्टेबाजी के मामलों में दोषी पाया गया और उन पर जीवन भर का प्रतिबंध लगाया गया. साथ ही उनकी टीमों को आईपीएल के दो सीजन 2016 और 2017 में भाग लेने से निलंबित किया गया.

IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली
  • 8/10


मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में ये घटना तब हुई जब मुंबई की पारी के दौरान 17वें ओवर में कीरोन पोलार्ड को इतना गुस्सा आ गया कि वो अपना बल्ला मिशेल स्टार्क पर फेंकने को मजबूर हो गए. हालांकि बल्ला फिसलकर पोलार्ड के हाथ से गिर गया.

IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली
  • 9/10


आईपीएल-8 के मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल मुंबई के गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंद को बैट से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. इस मौके को भुनाने और गेल पर प्रेशर बनाने के लिए पोलार्ड ने आकर उनसे कुछ कमेंट किया. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया और जब ग्राउंड अंपायर विनीत कुलकर्णी ने पोलार्ड को चेतावनी दी, तो उन्होंने शांत होने के बजाय एक और विवाद खड़ा कर दिया. वे दौड़कर मुंबई इंडियंस के डगआउट एरिया में गए और विरोध जताने के लिए अपने मुंह पर टेप चिपका कर वापस आ गए. उनके इस रवैये को देखकर सब हैरान रह गए.

Advertisement
IPL: Top 10 मोमेंट्स- हरभजन ने मारा थप्पड़, शाहरुख ने दी गाली
  • 10/10


मुंबई और पुणे के बीच हुए आईपीएल-9 मैच के दौरान हरभजन फील्डिंग को लेकर रायुडू पर भड़क गए और उनके खिलाफ जमकर अपशब्द कहे जिससे उनके टीम साथी रायुडू भी काफी नाराज हो गए और वह तेजी से हरभजन की ओर चल दिए.

Advertisement
Advertisement