अमिताभ बच्चन
पेट की सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. सितारों से सजी आईपीएल 5 की उस शाम अमिताभ प्रसून जोशी की लिखी एक कविता पढ़ने के साथ आईपीएल की शुरुआत करेंगे.
करीना कपूर
बॉलीवुड की छम्मकछल्लो करीना कपूर भी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में वाईएमसीए ग्राउंड पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरेंगी.
प्रभु देवा
हिन्दुस्तान के 'माइकल जैक्सन' प्रभु देवा भी आईपीएल-5 की ओपनिंग 0 में अपने तमिल, तेलुगु और हिन्दी गानों पर परफॉर्म करेंगे.
सलमान खान
फिलहाल 'दबंग' (सलमान) खान मुंबई में 'दबंग-2' की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन आईपीएल की ओपनिंग के लिए वे अपने परिवार के साथ चेन्नई जाएंगे. सभी जानते हैं कि सलमान बहुत बड़े क्रिकेट फैन हैं.