आईपीएल-7 में अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता
नाइट राइडर्स के बीच 29 अप्रैल को खेला गया. 20-20 ओवरों का यह मैच टाई हो
गया. इसके बाद मैच सुपर ओवर में भी टाई रहा. दोनों ही टीमों ने सुपर ओवर
में 11 ही रन बनाए लेकिन अपनी पारी के दौरान ज्यादा चौके-छक्के जड़ने के
आधार पर राजस्थान रॉयल्स को विजेता घोषित किया गया.
कोलकाता के ऑलराउंडर जैक कैलिस बॉलिंग एक्शन में.
कप्तान गौतम गंभीर का बल्ला आईपीएल-7 में पहली बार चला. गंभीर ने 44 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली और इस दौरान 4 चौके जड़े.
IPL का ये मैच अब तक का सबसे रोमांचक मैच था और आखिरी ओवर तक रोमांच ना रहा.
जैक कैलिस ने भी अच्छी बल्लेबाजी की.
गंभीर के अलावा यादव ने 19 गेंदों पर 31 और साकिब ने नाबाद रहते हुए 18 गेंदों पर 29 रन बनाए. राजस्थान की ओर से फॉकनर ने 3 विकेट झटके.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहला सुपर ओवर खेला. बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव और साकिब अल हसन. गेंदबाजी की कमान राजस्थान रॉयल्स ने थमाई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर को. फॉकनर की पहली गेंद पर 1 रन बना लेकिन यादव रन आउट भी हो गए.
आखिरी ओवर में राजस्थान ने कोलकाता के जबड़े से जीत छीन ली.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहला सुपर ओवर खेला. बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव और साकिब अल हसन.