कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम को स्पिनर सुनील नारायण और पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी के बावजूद शनिवार को आईपीएल-7 के लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से 23 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इस तरह पंजाब ने लगातार चौथी जीत दर्ज की.
केकेआर ने नारायण और चावला के तीन-तीन विकेटों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया था. लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन और पंजाब की अच्छी गेंदबाजी से केकेआर 18.2 ओवर में 109 रन पर सिमट गई.
केकेआर के लिए सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.
पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने तीन जबकि अक्षर पटेल और मिशेल जॉनसन ने दो-दो विकेट झटके. लक्ष्मीपति बालाजी और रिषि धवन को एक-एक विकेट मिला. किंग्स इलेवन पंजाब इस जीत से चार मैचों में 8 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि केकेआर की यह दूसरी हार है और उसके चार अंक हैं.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को पहला झटका सलामी बल्लेबाज मनीष पांडे (08) के रूप में लगा जो तीसरे ओवर में संदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. केकेआर ने कप्तान गौतम गंभीर को पारी का आगाज नहीं कराने का फैसला किया, जो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और संदीप के ही पांचवें ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए.
सहवाग इस मैच में कुछ रंग में दिखाई दिए और 37 रनों की अच्छी पारी खेली.
मैक्सवैल क्रीज पर उतरे, दर्शकों की उम्मीदें उनसे ही लगी थी. इस ऑस्ट्रेलियाई ने नारायण की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका जमाकर दर्शकों का स्वागत किया जिससे पंजाब ने 5.5 ओवर में 50 रन भी पूरे किए. लेकिन मोर्ने मोर्कल की बेहतरीन यॉर्कर पर मैक्सवेल (12 गेंद में दो चौके से 15 रन) बोल्ड हो गए.
पंजाब की टीम को 132/9 पर समेटने के बाद राहत की सांस लेते कोलकाता टीम के प्लेयर्स.
टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने निकली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फील्डिंग करते कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव.
केकेआर की ओर से चावला (3), नरेन (3) के अलावा मोर्केल और कैलिस ने एक-एक विकेट लिया.
नारायण ने 24 रन देकर तीन विकेट और चावला ने 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
इससे पहले नारायण ने चार मैचों में अभी तक सर्वाधिक नौ विकेट हासिल कर लिए हैं, इसलिए उन्हें पारी के बाद पर्पल कैप दी गई.
केकेआर की शुरूआत ही खराब रही. टीम का स्कोर जब 13 रन था तक संदीप शर्मा ने मनीष पांडे (8) को रनआउट कर केकेआर को पहला झटका दिया.
संदीप शर्मा की गेंद पर लुढ़क गए थे केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम पंजाब के गेंदबाजों के सामने पूरे समय संघर्ष करती दिखी. केकेआर के आठ विकेट मात्र 85 रन पर ही गिर गए थे. हालांकि सूर्यकुमार यादव (34) ने थोड़ा संघर्ष कर केकेआर को 100 के पार लगाया.
बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन और पंजाब की अच्छी गेंदबाजी से केकेआर 18.2 ओवर में 109 रन पर सिमट गई.