scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और चोटिल हो गए रोहित, वनडे खेलने पर संशय

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और चोटिल हो गए रोहित, वनडे खेलने पर संशय
  • 1/8
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 में विराट कोहली को आराम दिया गया. उनकी जगह पांचवें टी-20 में हिटमैन रोहत शर्मा को कप्तानी सौंपी गई. 4-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया की ओर से  माउंट माउंगानुई में केएल राहुल और संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत की.
कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और चोटिल हो गए रोहित, वनडे खेलने पर संशय
  • 2/8
संजू (2) एक बार फिर नाकाम रहे. इसके बाद राहुल और तीसरे नंबर पर उतरे रोहित शर्मा ने 88 रनों की पार्टनिरशिप कर टीम को मजबूती दी. हालांकि राहुल (45) अर्धशतक से चूक गए. दूसरी तरफ रोहित ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिये.
कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और चोटिल हो गए रोहित, वनडे खेलने पर संशय
  • 3/8
... लेकिन 16.4 ओवरों में जब टीम इंडिया का स्कोर 138/2 था, तभी रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए. उन्होंने 41 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 3 छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं.
Advertisement
कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और चोटिल हो गए रोहित, वनडे खेलने पर संशय
  • 4/8
दरअसल, 17वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस ने रोहित के साथ एक रन लिया. इस दौरान रोहित बाएं पैर की मासपेंशियों में खिंचाव की वजह से तकलीफ में दिखे. फिजियो नितिन पटेल को उनके उपचार के लिए मैदान पर आना पड़ा. आखिरकार रोहित ने खेलने का फैसला किया.
कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और चोटिल हो गए रोहित, वनडे खेलने पर संशय
  • 5/8
इसके बाद ही रोहित ने ईश सोढ़ी को उस ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन बाद की दो गेंदों पर वह दौड़कर रन नहीं ले पाए. चौथी गेंद के बाद वह खुद ही मैदान से बाहर चले गए. एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाएगी, लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में 163/3 रन ही बन पाए. श्रेयस अय्यर नाबाद 33 रन बनाकर लौटे.
कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और चोटिल हो गए रोहित, वनडे खेलने पर संशय
  • 6/8
रोहित शर्मा अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 21वां अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे. उन्होंने T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 50+ लगाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा. रोहित ने 25वां 50+ का स्कोर (21 अर्धशतक+ 4 शतक) बनाया.
कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और चोटिल हो गए रोहित, वनडे खेलने पर संशय
  • 7/8

T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 50+

25 - रोहित शर्मा

24 - विराट कोहली

17 - मार्टिन गप्टिल/ पॉल स्टर्लिंग

16 - डेविड वॉर्नर

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और चोटिल हो गए रोहित, वनडे खेलने पर संशय
  • 8/8
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद 5 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होने के बाद फील्डिंग करने भी नहीं उतरे. ऐसे में वनडे सीरीज के पहले मैच में उनके खेलने पर संशय के बाद मंडराने लगे हैं.

आखिरकार भारत ने यह मुकाबला भी जीत लिया. न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 156 रन ही बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई. टीम इंडिया ने कीवियों का 5-0 से सफाया किया.

बीसीसीआई के आधिकारिक अपडेट के अनुसार, ‘फिलहाल रोहित शर्मा की चोट का आकलन किया जा रहा है.'
Advertisement
Advertisement