भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन, सैनी और ठाकुर ने दो-दो जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 156 रन ही बना पाई और भारत ने मैच जीत लिया. पहली बार पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली गई, जिसमें भारत ने सीरीज के सभी मैच जीतकर इतिहास रच दिया.