मैक्ग्रा के बाउंसर पर तेंदुलकर एलबीडब्ल्यू आउट
ऑस्ट्रेलिया में 1999-00 सीरीज को सचिन तेंदुलकर बनाम ग्लेन मैक्ग्रा के तौर पर देखा जा रहा था. मैक्ग्रा सीरीज तो कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके थे कि वह सचिन को आउट करेंगे. एडिलेड टेस्ट में मैक्ग्रा ने सचिन को अपना शिकार बनाया भी, पर विवाद यह था कि अंपायर डेरल हार्पर ने मास्टर ब्लास्टर को एक बाउंसर गेंद पर एलबीडबल्यू करार दिया था. हुआ यूं की मैक्ग्रा ने बाउंसकर फेंका, पर गेंद थोड़ी नीची रही. बाउंसर समझकर तेंदुलकर गेंद से बचने की कोशिश कर रहे थे, जिस दौरान यह उनके कंधे से जा टकराई. मैक्ग्रा ने अपील किया और सचिन आउट करार दिए गए. इस फैसले ने विवाद को जन्म दे दिया. क्रिकेट जगत से लेकर फैंस के बीच इस फैसले पर जमकर चर्चा हुई.