ICC और BCCI के बीच बड़े लंबे समय से टैक्स में छूट को लेकर विवाद चल रहा है. दरअसल, ICC की मांग है कि BCCI भारत सरकार से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टैक्स में छूट दिलाए. अगर ऐसा नहीं होगा तो ICC को 100 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 757 करोड़ रुपये) का नुकसान झेलना पड़ेगा. ICC इसी नुकसान से बचने के लिए BCCI पर दबाव बना रहा है.