scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

भारत को ICC ने दी WC की मेजबानी छीनने की धमकी, जानें क्या है विवाद?

भारत को ICC ने दी WC की मेजबानी छीनने की धमकी, जानें क्या है विवाद?
  • 1/9
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनने की धमकी दी है.
भारत को ICC ने दी WC की मेजबानी छीनने की धमकी, जानें क्या है विवाद?
  • 2/9
2021 का टी-20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वापस ले लेता है तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है.
भारत को ICC ने दी WC की मेजबानी छीनने की धमकी, जानें क्या है विवाद?
  • 3/9
ICC और BCCI के बीच बड़े लंबे समय से टैक्स में छूट को लेकर विवाद चल रहा है. दरअसल, ICC की मांग है कि BCCI भारत सरकार से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टैक्स में छूट दिलाए. अगर ऐसा नहीं होगा तो ICC को 100 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 757 करोड़ रुपये) का नुकसान झेलना पड़ेगा. ICC इसी नुकसान से बचने के लिए BCCI पर दबाव बना रहा है.
Advertisement
भारत को ICC ने दी WC की मेजबानी छीनने की धमकी, जानें क्या है विवाद?
  • 4/9
इससे पहले भी भारत की मेजबानी में हुए 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में ICC को 20 से 30 मिलियन यूएस डॉलर का नुकसान हुआ था, क्योंकि BCCI ने भारत सरकार से टैक्स में छूट की परमिशन नहीं ली थी.
भारत को ICC ने दी WC की मेजबानी छीनने की धमकी, जानें क्या है विवाद?
  • 5/9
फरवरी 2018 में भी ICC ने BCCI को वॉर्निंग दी थी कि अगर वह 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करना चाहता है तो भारत सरकार से टैक्स में छूट की परमिशन लेनी होगी.
भारत को ICC ने दी WC की मेजबानी छीनने की धमकी, जानें क्या है विवाद?
  • 6/9
हालांकि इस मामले में BCCI की प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद ICC ने एक बार फिर वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनने की धमकी दी है.
भारत को ICC ने दी WC की मेजबानी छीनने की धमकी, जानें क्या है विवाद?
  • 7/9
रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC और BCCI के बीच पिछले दो महीने में ई-मेल के जरिए इस मामले पर काफी चर्चा हुई थी.
ICC ने एक लेटर लिखकर BCCI से 18 मई 2020 तक जवाब मांगा था.
भारत को ICC ने दी WC की मेजबानी छीनने की धमकी, जानें क्या है विवाद?
  • 8/9
लेकिन BCCI का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी समय सीमा को 30 जून तक बढ़ा दिया जाए, लेकिन ICC ने इसे अस्वीकार कर दिया.
भारत को ICC ने दी WC की मेजबानी छीनने की धमकी, जानें क्या है विवाद?
  • 9/9
ICC के वकील जोनाथन हॉल ने 29 अप्रैल को BCCI को एक पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया था कि 18 मई के बाद भारत से कभी भी तत्काल प्रभाव से वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी जा सकती है. आईसीसी यह फैसला लेने का पूरा अधिकार रखता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement