scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल

WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल
  • 1/10
हरियाणा के  दिनेश झाझड़िया जल्द ही अमेरिका की डब्लूडब्लूई में फाइट करते नजर आएंगे. इसी हफ्ते दुबई के ओपेरा हाउस में 40 खिलाड़ियों के बीच हुए ट्रायल के बाद दिनेश झाझड़िया के फोटो और वीडियो डब्लूडब्लूई ने अपने मेन पेज पर डाले हैं.
WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल
  • 2/10
ट्रायल में दिनेश झाझड़िया ने रिंग में लगातार 40 रोल लगाए. दिनेश कुमार ने ये ट्रायल पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार और डब्ल्यूडब्ल्यूई परफॉर्मेंस सेंटर के हेड ट्रेनर मैट ब्लूम की निगरानी में किया.

WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल
  • 3/10
 गौरतलब है कि दिनेश कुमार पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली के स्टूडेंट हैं. खली  जालंधर स्थित अपनी एकेडमी में रेसलर्स को प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़ी बारीकियां सिखाते हैं.
Advertisement
WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल
  • 4/10
दिनेश के पिता राजेश कुमार आर्मी में सूबेदार थे. उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई आर्मी स्कूलों से की प्राप्त की. दिनेश अभी 21 साल के भी नहीं हुए हैं. फिलहाल वह वैश्य कालेज में बीएससी थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं.  
WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल
  • 5/10
 एक अखबार को दिए इंटरव्यू ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने द ग्रेट खली को टीवी पर देखा तब उन्होंने रेसलिंग में इंटरेस्ट जगा. इस बारे में अपने पिता से जिद की तो उन्हें जालंधर में द ग्रेट खली के सामने अपना हुनर दिखाने का मौका मिला.
WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल
  • 6/10
इसके बाद लगातार तीन साल की मेहनत में उन्होंने हर प्रकार के दाव-पेचों की बारीकियां सीखीं और देहरादून, हल्दवानी और पानीपत में डब्लूडब्लूई के कई सिंगल व टाइटन मैचों में जीत हासिल की.
WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल
  • 7/10
दिनेश काफी हेवी डाइट लेते हैं.  इससे पहले भारतीय मूल के जिंदर महल डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने हैं और बॉलीवुड बॉयज़ ने भी स्मैकडाउन में डैब्यू किया है.
WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल
  • 8/10
दिनेश के मुताबिक वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट की चैंपियनशिप बहुत रिस्की होती हैं.  ट्रायल में उन्हें 40 रोल पूरे करने थे. 

WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल
  • 9/10
वह कहते हैं कि 32 कन्टेस्टेंट्स में से सिर्फ अकेले उन्होंने  ने ये सभी रोल पूरे किए थे.

Advertisement
WWE में पहली फाइट लड़ेगा द ग्रेट खली का ये स्टूडेंट , रिंग में लगाए 40 रोल
  • 10/10
दिनेश के मुताबिक डब्लूडब्लूई में यह दिखाना है कि हरियाणवी किसी से भी कम नहीं हैं .

Advertisement
Advertisement