12 मई को मदर्स डे के खास मौके पर क्रिकेट जगत के सितारों ने अपनी मां के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए सोशल मीडिया पर संदेश लिखे.
'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'किसी ने सही कहा है, भगवान हर जगह नहीं हो सकता है इसलिए उसने मां बनाई है.'
सुरेश रैना ने भी फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी मां और बेटी के साथ दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे मम्मा. आप प्यार और त्याग का प्रतीक...
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले 'टबर्नेटर' हरभजन सिंह ने मां के साथ सेल्फी साझा करते हुए लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे मां, आई लव यू. सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं.'
आईपीएल-12 में मुंबई इंडियंस में शामिल किए गए युवराज सिंह ने बचपन की एक तस्वीर साझा की है. उस तस्वीर में वह केक काटते नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी मां पीछे खड़ी हैं. उन्होंने लिखा, 'इस मदर्स डे आपके जीवन में मौजूद सच्ची चैम्पियन यानी अपनी मां का जश्न मनाएं. ये वो हैं जो हमेशा आपको सपोर्ट करती हैं और आपकी देखभाल करती हैं....
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने मां के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है- मैं जो कुछ भी हूं, तुम्हारी वजह से हूं...
मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने मां के साथ अपनी तस्वीर साझा की है. उन्होंने कैप्शन दिया है- आप मुझे हमेशा आगे बढ़ने की शक्ति दें...
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी मां के प्रति सम्मान दर्शाया है. 'चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस' शास्त्री ने लिखा- मेरी सबसे बड़ी आलोचक मां. मातृ दिवस की शुभकामनाएं....