कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया सहमी हुई है. हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस महामारी के कारण दुनिया मानो थम सी गई है. कोरोना के प्रकोप के कारण टोक्यो ओलंपिक का आयोजन भी संदेह के घेरे में है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कोरोना महामारी के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर चीन पर हमला बोला है.
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इन हालातों के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर चीन पर जमकर भड़ास निकाली थी.
दरअसल, 39 साल के पीटरसन को एक वीडियो मिला था, जिसमें एक कुत्ते को पकाया जा रहा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'मुझे चीन के एक बाजार का वीडियो भेजा गया, जहां वे एक ऐसे कुत्ते को पका रहे हैं, जो उबलते पानी में जीवित है !!!!!' और दुनिया लॉकडाउन है!
केविन पीटरसन इससे पहले लिखा- कोरोना कहां से शुरू हुआ? कोरोनो वायरस का स्रोत वुहान का 'गीला (गंदा) बाजार' माना जाता है, जो मृत और जीवित दोनों जानवरों को बेच देता है.
शोएब अख्तर ने कहा था, 'आपको चमगादड़ खाने या उसका खून और पेशाब पीने की क्या जरूरत है. इसकी वजह से पूरी दुनिया में यह वायरस फैल गया. मैं चाइनीज लोगों की बात कर रहा हूं. उन्होंने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया. मुझे समझ नहीं आता कि आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली को कैसे खा सकते हैं. मुझे सच में बहुत गुस्सा आ रहा है.'
अख्तर ने कहा था, 'मैं चाइनीज के लोगों के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मैं इस तरह के लाइफ स्टाइल के खिलाफ हूं. मैं समझ सकता हूं कि यह उनका कल्चर हो सकता है, लेकिन इससे आपको कोई फायदा नहीं हो रहा है.' हालांकि बाद में उन्होंने अपने वीडियो से इसे हटा लिया.
कोरोनी महामारी से अब तक दुनियाभर में 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 3,00,000 से अधिक लोग इसके संक्रमण की चपेट में आए हैं.