scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली

तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली
  • 1/10
कोरोना महामारी के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है. और अब इस लुभावानी लीग पर अनिश्चितता के बादल तब घने हो गए, जब मंगलवार को बीसीसीएई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ निर्धारित कॉन्फ्रेंस कॉल को भी स्थगित कर दिया.
तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली
  • 2/10
कोविड-19 के लगातार बढ़ते कहर की बीच ऐसा लगने लगा है कि आईपीएल-2020 को रद्द करने की ओर कदम बढ़ रहे हैं. इस जानलेवा वायरस से अब तक दुनियाभर में 16,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. भारत में अब तक 500 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 10 लोगों ने जान गंवाई हैं. इस महामारी को रोकने के लिए 31 मार्च तक लॉकडाउन है.
तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली
  • 3/10
इस बार आईपीएल होगा या नहीं..? इस सवाल पर किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने पीटीआई को बताया, 'मानवता पहले है, बाकी सब कुछ इसके बाद आता है. स्थिति में सुधार नहीं हुआ है, इसलिए इसके बारे में बात करने का भी कोई मतलब नहीं है.'
Advertisement
तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली
  • 4/10
एक अन्य फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा, 'इस बिंदु पर कुछ भी चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. पूरा देश लॉकडाउन में है. हमें आईपीएल से ज्यादा महत्वपूर्ण मामलों से निपटना होगा.'
तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली
  • 5/10
क्रिकेट सितारों से सजी आठ टीमों वाला आईपीएल टूर्नामेंट 29 मार्च को मुंबई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर के बीच मुकाबले से शुरू होना था, लेकिन वर्तमान संकट को देखते इसे रद्द किया जा सकता है.
तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली
  • 6/10
वाडिया ने कहा, 'ऐसे हालात में आईपीएल के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता. यह तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति है. हम बहुत सारे लोगों की मदद करने के लिए लड़ रहे हैं.'
तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली
  • 7/10
उन्होंने कहा, 'सरकार ने निर्णायक कदम उठाए हैं. हम अक्सर सरकार की आलोचना करते हैं, लेकिन उन्होंने जो सक्रिय कदम उठाए हैं, उनके लिए हमें उनकी सराहना करनी चाहिए. भारत जितना बड़ा देश सभी उड़ानों को निलंबित कर चुका है. यह एक बहुत  बड़ा और सकारात्मक कदम है.'
तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली
  • 8/10
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'अगर ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया जा सकता है, तो आईपीएल उस लिहाज से बहुत छोटी इकाई है. इसे आयोजित करना कठिन होता जा रहा है. इस बिंदु पर सरकार विदेशी वीजा देने की सोच भी नहीं रही है.'
तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली
  • 9/10
वर्तमान में, प्रत्येक हितधारक बीमा कंपनियों के साथ-साथ प्रसारकों के साथ वित्तीय क्षति को सीमित करने के तरीकों पर चर्चा कर रहा है.
Advertisement
तो क्या IPL रद्द हो जाएगा? टीम मालिकों से BCCI की कॉन्फ्रेंस कॉल टली
  • 10/10
बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में 15 अप्रैल तक लीग को निलंबित कर दिया था, क्योंकि सरकार ने 15 अप्रैल तक राजनयिक और रोजगार जैसी कुछ श्रेणियों को छोड़कर सभी वीजा रद्द कर दिए थे.
Advertisement
Advertisement