क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स ग्राउंड पर 5 जुलाई 2014 को ऐतिहासिक मुकाबला हुआ. एमसीसी इलेवन vs रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन. एमसीसी की कमान मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर के हाथों में थी जबकि रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन की अगुवाई शेन वार्न ने की. शेन वार्न ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन की ओर से जब युवी बल्लेबाजी कर रहे थे और सचिन गेंदबाजी करने आए तो युवी ने कुछ इस अंदाज में किया तेंदुलकर का अभिवादन.
तेंदुलकर ने एमसीसी इलेवन और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन के बीच मुकाबले का भरपूर लुत्फ उठाया.
कुछ इस अंदाज में तेंदुलकर पहुंचे लॉर्ड्स ग्राउंड पर...
इस तस्वीर में तेंदुलकर काफी क्यूट नजर आए.
इस ऐतिहासिक मैच के दौरान ब्रेट ली की गेंद पर शेन वार्न का हाथ टूट गया.
युवी ने यादगार शतकीय पारी खेली.
मैच के दौरान स्ट्रेचिंग करते हुए सचिन तेंदुलकर और डेनियल वेटोरी.
केविन पीटरसन की फैन फॉलोइंग के क्या कहने!
ब्रेट ली ने 10 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट झटके.
इस मैच में केविन पीटरसन का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा.
सचिन तेंदुलकर ने संन्यास लेने के 18 महीने बाद एक बार फिर मैदान पर गेंद और बल्ला थामा. तेंदुलकर ने गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर फेंके.
इस दौरान तेंदुलकर ने एक विकेट भी लिया, और वो विकेट था शतकवीर युवराज सिंह का.
तेंदुलकर ने एरोन फिंच के साथ पारी की शुरुआत की और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. तेंदुलकर ने 45 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली और 7 चौके जड़े. तेंदुलकर मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
युवराज सिंह ने 132 रनों की शानदार पारी खेली.
युवी ने 134 गेंदों का सामना किया.
इस दौरान युवी ने 8 चौके और 6 छक्के जड़े.
लॉर्ड्स ग्राउंड के बारे में कौन नहीं जानता. इंग्लैंड के इस ग्राउंड को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है. लॉर्ड्स ग्राउंड पर कई दिग्गज क्रिकेटर खेल चुके हैं. लॉर्ड्स की 200वीं सालगिरह के मौके पर एमसीसी इलेवन vs रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन के बीच एक मैच खेला गया.
तेंदुलकर की टीम में सईद अजमल, शिवनारायण चंद्रपाल, राहुल द्रविड़, एरोन फिंच, उमर गुल, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, रीड, शॉन टेट, डेनियल विटोरी हैं, जबकि शेन वार्न की टीम में शाहिद अफरीदी, टीनो बेस्ट, पॉल कोलिंगवुड, एडम गिलक्रिस्ट, तमीम इकबाल, मुथैया मुरलीधरन, केविन पीटरसन, वीरेंद्र सहवाग, पीटर सिडल और युवराज सिंह हैं.
पूरे लंदन में इस मैच को लेकर काफी उत्साह दिखा.
सचिन तेंदुलकर इस दौरान काफी उत्साहित नजर आए. संन्यास लेने के 18 महीने बाद बल्ला थामने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है.
टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज जिनकी कमी टीम इंडिया को बहुत खलती है.
10 दिनों से प्रैक्टिस कर रहे तेंदुलकर को फिर से खेलता देखने के लिए सभी बेकरार हैं.
शाहिद अफरीदी और सचिन तेंदुलकर की इस तस्वीर का क्या कहना! दोनों की ही हंसी मन मोह लेने वाली है.
शाहिद अफरीदी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए ही उन्हें बूम-बूम अफरीदी भी कहते हैं.
तेंदुलकर की टीम में शामिल हैं राहुल द्रविड़. द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ की मौजूदगी से सचिन की टीम को काफी मजबूती मिलेगी.
इन तीनों की स्माइल के तो क्या कहने!
पाकिस्तान के 3 दिग्गज खिलाड़ी- सईद अजमल, शाहिद अफरीदी और उमर गुल.
सचिन तेंदुलकर और शाहिद अफरीदी टीम डिनर पर कुछ इस अंदाज में नजर आए.
तमीम इकबाल के साथ युवी ने दिया पोज.
युवराज सिंह ने भी इस मैच के लिए नेट पर खूब पसीना बहाया है.
एकसाथ इतने दिग्गज क्रिकेटरों को देखना शानदार है.
अपनी टीम के साथ पोज देते शेन वार्न.
मुरलीधरन और सहवाग की सेल्फी.
दुनिया के तीन बेहतरीन गेंदबाज एकसाथ. मुथैया मुरलीधरन, ब्रेट ली और जेम्स एंडरसन.
मुथैया मुरलीधरन, ब्रेट ली और जेम्स एंडरसन साथ में मस्ती करते हुए.