scorecardresearch
 

PV Sindhu Female Flag Bearer, Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु को मिली बड़ी जिम्मेदारी... गगन नारंग ने मैरीकॉम को किया रिप्लेस

PV Sindhu Female Flag Bearer, Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को होगा. यह गेम्स 11 अगस्त तक जारी रहेंगे. ऐसे में ओलंपिक को लेकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने एक बड़ा ऐलान किया है. ओपनिंग सेरेमनी को लेकर भारतीय ध्वजवाहक का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु.
भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु.

PV Sindhu Female Flag Bearer in Paris Olympics 2024: इसी महीने होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर भारतीय ध्वजवाहक का ऐलान कर दिया है.

IOA ने ऐलान किया है कि ओपनिंग सेरेमनी में स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु महिलाओं की भारतीय ध्वजवाहक होंगी. जबकि टेबल टेनिस खिलाड़ी ए शरत कमल पुरुष ध्वजवाहक होंगे. इसके अलावा लंदन ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शूटर गगन नारंग को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

पीटी ऊषा ने इस ऐलान के साथ क्या कहा?

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गगन को भारतीय दल का शेफ-डी-मिशन बनाया गया है. वो एमसी मैरी कॉम की जगह लेंगे. बता दें कि मैरीकॉम ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

पीटी ऊषा ने कहा, 'मैं अपने भारतीय दल का नेतृत्व करने के लिए एक ओलंपिक पदक विजेता की तलाश में थी और मेरा युवा साथी (गगन नारंग) मैरी कॉम का एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट है. मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु, टेबल टेनिस खिलाड़ी ए. शरत कमल के साथ ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक होंगी.'

Advertisement

क्या है ये शेफ-डी-मिशन पद?

मैरीकॉम ने इसी साल अप्रैल में इस शेफ-डी-मिशन पद से इस्तीफा दे दिया था. तब उन्होंने कहा था कि वो निजी कारणों से यह पद छोड़ रही हैं. अब कुछ फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर यह शेफ-डी-मिशन कौन सा पद होता है? इसका काम क्या होता है?

यहां बता दें कि यह शेफ-डी-मिशन एक खास प्रशासनिक पद होता है. इसका काम ओलंपिक के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की सुविधाओं और बाकी जरूरतों का ध्यान रखना होता है. साथ ही ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के साथ संपर्क करने की भी अहम जिम्मेदारी होती है.

IOA ने 21 मार्च को ही पेरिस ओलंपिक के लिए दल के अधिकारियों की घोषणा कर दी थी. इस बार पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को होगा. यह गेम्स 11 अगस्त तक जारी रहेंगे. अपने बयान में पीटी ऊषा ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए बेहतरीन परिणाम देने के लिए अच्छी तरह तैयार हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement