scorecardresearch
 

Neeraj Chopra, Hernia Surgery: हर्निया से तकलीफ में नीरज चोपड़ा, जल्द होगी सर्जरी! कोचिंग स्टाफ में भी होगा बड़ा फेरबदल

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता. अब नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. नीरज चोपड़ा हर्निया की समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी कराएंगे. इसके चलते उनके ग्रोइन एरिया में दर्द से जूझना पड़ा है.

Advertisement
X
Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में  सिल्वर मेडल हासिल किया. 8 अगस्त को खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका. मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता. अरशद ने दूसरे अटेम्प में 92.97 का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.

अब नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. नीरज चोपड़ा हर्निया की समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी कराएंगे. इसके चलते उनके ग्रोइन एरिया में हालिया समय में दर्द से जूझना पड़ा है. शीर्ष तीन डॉक्टर नीरज की सर्जरी कर सकते हैं. हालांकि आखिरी फैसला नीरज को ही लेना है. ग्रोइन की समस्या के चलते नीरज हालिया समय में काफी कम टूर्नामेंट खेले हैं. नीरज चोपड़ा ने भी फाइनल मैच के बाद सर्जरी को लेकर हिंट दिया था. चोपड़ा ने फाइनल के बाद कहा, 'मैं अपनी टीम से बात करूंगा और उसके अनुसार निर्णय लूंगा. मैं अपने शरीर की मौजूदा स्थिति के बावजूद खुद को आगे बढ़ा रहा हूं. मेरे अंदर अभी भी बहुत कुछ है और मुझे इसके लिए खुद को फिट रखना है.'

कोचिंग स्टाफ में भी होने जा रहा बदलाव

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नीरज चोपड़ा के मौजूदा कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज अब उनके साथ नहीं रहेंगे. क्लाउस साल में कुछ महीनों तक नीरज के साथ काम करते थे. नीरज और उनकी टीम अपने बैक रूम स्टाफ को अपग्रेड करना चाह रहे हैं. क्लाउस 2018 से नीरज के साथ काम कर रहे थे.

neeraj

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. वह 7 अगस्त 2021 का दिन था. टोक्यो ओलंप‍िक में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था. मगर अब पेरिस ओलंपिक में 8 अगस्त के दिन नीरज गोल्डन कामयाबी हासिल नहीं कर पाए. नीरज एक थ्रो को छोड़कर बाकी में टच में नहीं दिखे. नीरज ने जरूर  89.45 मीटर का थ्रो किया, जो उनका ओलंपिक में अब तक का बेस्ट थ्रो रहा. नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं क‍िशोर जेना क्वाल‍िफ‍िकेशन से चूक गए थे.

पेरिस में भारत के नाम अब तक 5 मेडल

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं. इससे चार ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement