Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से हुआ है और यह गेम्स 11 अगस्त तक चलने वाले हैं. मगर 9 दिन (4 अगस्त तक) में भारत ने 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं. मगर मेडल्स की यह संख्या ज्यादा भी हो सकती थी, लेकिन कई मौके ऐसे भी आए हैं, जब भारतीय एथलीट्स मेडल के एकदम करीब आकर चूक गए.
बता दें कि सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया.
मगर इसी दौरान 5 ऐसे भी मौके आए हैं, जब भारतीय स्टार एथलीट्स मेडल जीतने से चूक गए. इनमें एक नाम खुद मनु भाकर का है. अर्जुन बबूता, धीरज बोम्मादेवरा-अंकिता भकत, निशांत देव और दीपिका कुमारी का भी नाम इस लिस्ट में है. आइए जानते हैं यह एथलीट्स किस तरह मेडल से चूके...
मेडल के करीब आकर लौटीं मनु भाकर
2 ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली स्टार शूटर मनु भाकर के पास पेरिस ओलंपिक में मेडल्स की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका था. मनु 25 मीटर पिस्टल इवेंट के शूटऑफ में हारकर बाहर हुईं. एक समय वो मेडल जीत के करीब थी, लेकिन हंगरी की मेयर वेरोनिका के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के बाद शूटऑफ खेलना पड़ा.
फिर मनु शूटऑफ में 3 बार ही टारगेट पर निशाना लगा सकीं, जबकि मेयर ने चार शॉट जमाकर मेडल जीत लिया. इस तरह मनु अपने तीसरे मेडल से थोड़ा ही चूक गईं. मनु ने पहले 2 मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स और टीम इवेंट में जीते थे.

सिल्वर मेडल के करीब आकर चूके अर्जुन
10 मीटर एयर राइफल के पुरुष सिंगल्स में एक समय सिल्वर की दावेदारी ठोकने वाली अर्जुन बाबुता को बगैर मेडल के ही लौटना पड़ा. वो शुरुआती 11 राउंड के बाद दूसरे नंबर पर रहकर सिल्वर की दावेदारी में थे. कुछ का मानना था कि 1-2 बढ़िया शॉट उन्हें गोल्ड भी दिला सकता था.
मगर मामला उल्टा हो गया. अर्जुन 3 खराब शॉट (9.9, 10.1 और 9.5) खेल गए और ब्रॉन्ज मेडल भी नहीं जीत सके. इन खराब शॉट के कारण दूसरे नंबर से वो सीधे चौथे नंबर पर फिसल गए और बाहर हो गए. फाइनल्स में बाबूता के 208.4 पॉइंट रहे थे.
बॉक्सिंग में भी मेडल लाते-लाते रह गए निशांत
शूटिंग में 3 मेडल आने के बाद भारत को बॉक्सिंग में निशांत देव से उम्मीद बंध गई थी. मगर मेक्सिको के मार्को वर्डे ने 71 किलो कैटेगरी में निशांत को 4-1 से हराकर बाहर कर दिया. यह मैच काफी रोमांचक था, जिसमें दो राउंड तक निशांत अच्छा कर रहे थे. मगर तीसरा राउंड बराबरी का रहा. इसके बाद आखिरी दो राउंड हारने के कारण निशांत ये मुकाबला 4-1 से हार गए.
दीपिका भी मेडल पर नहीं लगा सकीं तीर
तीरंदाजी में दीपिका कुमारी भी मेडल के करीब आकर खाली हाथ रह गईं. दीपिका को महिला व्यक्तिगत इवेंट के क्वार्टरफाइनल में कोरियाई प्लेयर सोयूं के खिलाफ 4-6 से हार झेलनी पड़ी. दोनों के बीच यह मुकाबला 5 सेट तक चला था. दीपिका-सोयूं के बीच स्कोर 28-26, 25-28, 29-28, 27-29, 27-29 रहा, जहां आखिर में दीपिका सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकीं.
तीरंदाज धीरज-अंकिता भी मेडल से चूके
भारत की तीरंदाजी जोड़ी धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत भी पेरिस ओलंपिक 2024 के मिक्स्ड टीम इवेंट में पदक से चूक गई. उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमेरिका की कैसी कॉफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन की जोड़ी ने 6-2 से हराया. मैच में धीरज-अंकिता का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. कैसी और ब्रैडी ने उन्हें 38-37, 37-35, 34-38, 37-35 से हराया.