पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के बाद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके इस फैसले से लोग हैरान हैं. विनेश के इस फैसले पर उनके ताऊ महावीर फोगट ने भी प्रतिक्रिया दी है और इस फैसले को वापस लेने की बात कही है.
विनेश फोगाट को कुश्ती सिखाने वाले उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि जब भी विनेश आएगी तो उसे समझाएंगे कि अभी और खेलना है और वह अपने संन्यास का फैसला बदल ले. हम उससे दिल छोटा नहीं करने और अभी से 2028 ओलंपिक की तैयारी में जुटने को कहेंगे. मैं बजरंग पूनिया और हम सभी मिलकर उसे समझाएंगे.
उन्होंने कहा कि 2016 में वह इंजरी की वजह से ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाई थी. 2020 और 2024 में फेडरेशन और बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से वह दबाव में थी.
कोई साजिश नहीं हुई...
यह पूछने पर कि विनेश ने संन्यास लेने का यह फैसला क्यों लिया? इस पर महावीर फोगाट ने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस स्तर तक पहुंचता है और जब इस तरह के हालात बन जाते हैं तो वह गुस्से में इस तरह के फैसले ले लेता है. यह उसका तीसरा ओलंपिक था और इतना करीब पहुंचकर खाली हाथ रह जाना दिल तोड़ देता है.
महावीर ने कहा कि प्रतियोगिता से विनेश को अयोग्य ठहराए जाने से देश को दुख पहुंचा है. यह दुख तभी कम होगा, जब वह देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगी.
साजिश से जुड़ा सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई साजिश हुई होगी. नियम तो नियम होते हैं और सभी कुछ नियमों के तहत ही हुआ है.
वजन बढ़ने पर हुआ था विवाद?
100 ग्राम वजन की वजह से विनेश फोगाट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. दरअसल बुधवार को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50 किलोग्राम से सिर्फ100 ग्राम ज्यादा पाया गया था.
विनेश फोगाट का जब मंगलवार सुबह वजन मापा गया तो उनका वेट 49.90 किलोग्राम था, जो 50 किलोग्राम कैटेगरी के लिए उपयुक्त था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेमीफाइनल के मैच खेलने के बाद उन्हें एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन बढ़कर 52.700 किलोग्राम तक बढ़ गया था.
इसके बाद उनकी मेडिकल टीम ने रातभर विनेश का वजन घटाने की कोशिश की थी. उन्हें रातभर एक्सरसाइज कराई गई. उन्होंने रातभर स्किपिंग और साइकलिंग की. सॉना बाथ भी लिया. नाखून तक कटा लिए. विनेश का वजन कम तो हुआ, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनका वजह 50.100 किलोग्राम पर अटककर रह गया.
गगन नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, उनके पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ, आईओए अधिकारी, भारत में मौजूद लोग ओजीक्यू (ओलंपिक गोल्ड क्वसेट) ने विनेश का वजन कम करने के लिए रातभर काम किया. जानकारी के मुताबिक, डॉ पारदीवाला ने तो यहां तक कह दिया कि हम उनकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं.