scorecardresearch
 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए अडानी ग्रुप ने लॉन्च किया खास कैम्पेन

पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक होने हैं. इस ओलंपिक में अडानी ग्रुप को भारतीय दल का मुख्य स्पॉन्सर बनाया गया है. मुख्य स्पॉन्सर होने के नाते अदानी ग्रुप ने भी एथलीट्स का मनोबल बढ़ाने के लिए एक कैम्पेन की शुरुआत की है.

Advertisement
X
Olympic Games Paris 2024 (@Getty Images)
Olympic Games Paris 2024 (@Getty Images)

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक होने हैं. इस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय एथलीट्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में मुख्य स्पॉन्सर होने के नाते अडानी ग्रुप ने भी एथलीट्स का मनोबल बढ़ाने और अपना समर्थन देने के लिए #DeshkaGeetAtOlympics थीम के साथ एक कैम्पेन की शुरुआत की है. यह कैम्पेन उन एथलीट्स पर आधारित है जिन्होंने पिछले ओलंपिक में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

इस कैम्पेन में एक फिल्म के जरिए भारतीय एथलीट्स के अथक प्रयास और समर्पण को दर्शाया गया है, जो दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावना को जगाएगा. फिल्म में भारत के चैम्पियंस को पेरिस की तैयारी करते हुए दिखाया गया है. इस फिल्म का लक्ष्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना है ताकि वो टोक्यो ओलंपिक 2020 से बेहतर प्रदर्शन कर सके. साथ ही इसका लक्ष्य सबसे प्रतीक्षित वैश्विक खेल आयोजन में राष्ट्रगान सुनने का सम्मान प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित करना भी है.

अडानी ग्रुप भारत में स्पोर्ट इकोसिस्टम को बेहतर बनाने और विकसित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है, जिससे पूरे देश में स्पोर्टिंग कल्चर विकसित हो और उसे आगे बढ़ाया जा सके. अपने योगदान के जरिए इस ग्रुप का लक्ष्य भारत में चैम्पियंस की अगली पीढ़ी को तैयार करना और कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलंपिक जैसे इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनका समर्थन करना है.

Advertisement

28 से ज्यादा एथलीट्स ले रहे लाभ

साल 2016 से अडानी ग्रुप मुक्केबाजी, कुश्ती, टेनिस, भाला फेंक, शूटिंग, दौड़, शॉटपुट, तीरंदाजी और अन्य खेलों में 28 से अधिक एथलीट्स का समर्थन कर रहा है. इसका लाभ लेने वाले खिलाड़ियों में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया और दीपक पूनिया एवं मुक्केबाज अमित पंघाल भी शामिल हैं. 

रवि दहिया और दीपक पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 और एशियन गेम्स 2023 में भी रजत पदक हासिल किए थे. अडानी ग्रुप ने टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय दल को स्पॉन्सर किया था. इसके साथ ही यह ग्रुप बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम 2022 और हांगझोउ एशियन गेम्स 2022 में भी भारतीय दल के साथ ऑफिशियल पार्टनर के रूप में भी जुड़ा था.

Ravi Kumar Dahiya from India shows his gold medal after winning his bout with Vohidov Hikmatullo from Tajikistan during Senior Asian Wrestling...

फिल्म के लॉन्च पर बोलते हुए अडानी स्पोर्ट्सलाइन के सीबीओ संजय अडेसरा ने कहा, 'अडानी स्पोर्ट्सलाइन की तरफ से हम अपने चैम्पियन एथलीट्स को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि हमें इस बार पहले से कहीं अधिक सफलता मिलेगी. अपने कार्यक्रमों की मदद से हम अपने एथलीट्स को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए हर तरह से समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. जब वे इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तो हमें उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए और उन्हें प्रेरित करना चाहिए.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement