अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के 140वें सेशन का आयोजन मुंबई में होगा. इस कमेटी की स्थाई सदस्य नीता अंबानी के प्रेजेन्टेशन के बाद भारत को इसकी मेहमाननवाजी के लिए 76 में से 75 वोट मिले. इसके साथ ही भारत में ओलंपिक के आयोजन की संभावनाएं और बढ़ गई हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार ये ओलंपिक कमेटी का सेशन है क्या? आजतक एक्सप्लेनर में हम आपको बताएंगे ओलंपिक कमेटी के सेशन के बारे में. देखें आजतक एक्सप्लेनर.