ओलंपिक के बाद अब दुनियाभर के खेलप्रेमियों की निगाहें पैरालंपिक पर जा टिकी हैं. 24 अगस्त से टोक्यो में पैरालंपिक खेलों की शुरुआत हो हो रही है, जो 5 सितंबर तक जारी रहेगा. इस बार भारत की ओर से 9 इवेंट्स में 54 पैरा एथलीट शिरकत कर रहे हैं. पैरालंपिक में भारत का यह अब तक का सबसे बड़ा दल है. पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 1960 में हो गई थी, लेकिन भारत ने तेल अवीव पैरालंपिक (1968) में पहली बार भाग लिया था. 1984 के पैरालंपिक से भारत इन खेलों में लगातार भाग लेता आया है. अब तक भारत ने 11 पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लिया है. इस दौरान भारतीय खिलाडियों ने चार स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं. सबसे खास बात यह है कि इनमें से 10 पदक एथलेटिक्स के इवेंट्स में हासिल हुए हैं. देखें वीडियो.