scorecardresearch
 

WWE Charlotte Flair: रेसलर ने मारी ऐसी किक, महिला चैम्पियन के चेहरे से निकला खून, Video

WWE की सुपरस्टार Charlotte Flair को एक मैच के दौरान चोट लग गई. लाइव इवेंट के दौरान Charlotte Flair को चेहरे पर कट लगा है.

Advertisement
X
Charlotte Flair (WWE)
Charlotte Flair (WWE)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WWE लाइव इवेंट के दौरान हुआ हादसा
  • Charlotte Flair के चेहरे से निकला खून

WWE की सुपरस्टार Charlotte Flair और Aliyah के बीच 17 अप्रैल को हुआ मुकाबला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस मैच में Aliyah की एक किक सीधा Charlotte Flair के चेहरे पर लगती है, जिसके बाद उनके चेहरे पर एक कट लग गया और खून निकलने लगा. 

न्यूयॉर्क के Syracuse में रविवार (17 अप्रैल) को WWE का लाइव इवेंट हुआ. ये WrestleMania 38 का हिस्सा है. जो लगातार अलग-अलग जगह पर आयोजित किया जा रहा है.  

Charlotte Flair और Aliyah के बीच हुए इस मुकाबले में जब दोनों की फाइट शुरू हुई, तब Aliyah ने एक फ्री-किक मारी जो सीधा Charlotte के चेहरे पर जा लगी. इसके तुरंत बाद Charlotte अपने चेहरे को देखती नज़र आईं. 

दोनों की फाइट का ये वीडियो वायरल हुआ और फैन्स ने Charlotte Flair को लेकर चिंता व्यक्त की. आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं...

बता दें कि अंत में Charlotte Flair  ने अंत में इस मैच की जीत हुई और उन्होंने अपना टाइटल बचा लिया. Charlotte Flair  पिछले एक साल से स्मैकडाउन वुमेन चैम्पियन बनी हुई हैं.  

Charlotte Flair की उम्र 36 साल है और वह अभी स्मैकडाउन का हिस्सा हैं. अमेरिका की Charlotte Flair का असली नाम Ashley Elizabeth Fliehr है. वह लगातार 6 बार स्मैकडाउन वुमेन चैम्पियन बन चुकी हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement