scorecardresearch
 

Pro Kabaddi League: कबड्डी के संग्राम में पहले दिन दिखी तगड़ी लड़ाई, यु मुंबा-बंगाल ने जीते मैच

बुधवार से प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का आगाज हुआ. बैंगलोर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिला. पहली बार इस लीग में एक दिन में 3 मैच खेले जा रहे हैं. इसके अलावा कोविड-19 को देखते हुए यह लीग कोर्ट में बिना फैंस के खेली जा रही है.

Advertisement
X
Pro Kabaddi League (twitter/ProKabaddi)
Pro Kabaddi League (twitter/ProKabaddi)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेंगलुरु में हुई प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन की शुरुआत
  • बंगाल वारियर्स और यू मुंबा को मिली जीत
  • तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवास के बीच मुकाबला ड्रॉ

बुधवार से प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का आगाज हुआ. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिला. पहली बार इस लीग में एक दिन में 3 मैच खेले जा रहे हैं. इसके अलावा कोविड-19 को देखते हुए यह लीग कोर्ट में बिना फैंस के खेली जा रही है. 

पिछले सत्र की विजेता टीम बंगाल वारियर्स ने यूपी पर 38-33 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श ने आठ रेड प्वाइंट और तीन टैकल प्वाइंट्स बनाकर बेहतरीन खेल दिखाया, उनके इस खेल की बदौतल उनकी टीम को विवो (VIVO) प्रो कबड्डी सीज़न 8 में सही शुरुआत करने में मदद मिली. 

कबड्डी के स्टार प्रदीप नरवाल ने यू.पी. के लिए अपना डेब्यू किया. प्रदीप नरवाल ने छह प्रयासों में पांच सफल रेड मारी और अपनी टीम के लिए स्कोरबोर्ड पर बराबरी का रास्ता बनाने में मदद की. मनिंदर और प्रदीप के खेल के साथ नबीबख्श ने भी शानदार प्रदर्शन किया. नबीबख्श के खेल की बदौलत वारियर्स ने स्कोरबोर्ड पर अपने अंक बढ़ाए. उनके अविश्वसनीय सुपर रेड ने बंगाल को अपने पहले मुकाबले में यू.पी. के खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद की.

Advertisement

इसके अलावा यू मुंबा ने मेजबान बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से मात दी. यू मुंबा के लिए अभिषेक सिंह इस मुकाबले के हीरो रहे. अभिषेक सिंह ने इस मुकाबले में 19 अंक बटोरे जिससे यू मुंबा ने बैंगलूरू बुल्स को 16 अंको के बड़े अंतर से मात दी. बैंगलूरु के लिए चंद्रन रंजीत और कप्तान पवन कुमार ने बेहरतरीन खेल दिखाया लेकिन वह टीम को यू मुंबा के खिलाफ विजय नहीं दिला सके. 

वहीं तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवास के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला 40-40 से ड्रॉ रहा. तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाइ ने 11 प्वाइंट्स झटके वहीं तमिल थालाइवास के लिए मंजीत ने 12 प्वाइंट्स स्कोर किए. दोनों टीमों के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने एक - दूसरे को प्वाइंट्स में आगे निकलने नहीं दिया. 

Vivo Pro Kabaddi League में होने वाले आज के मुकाबले - 

गुजरात जायंट्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स , शाम 7:30 बजे
दबंग दिल्ली बनाम पुणेरी पल्टन , शाम 8:30 बजे 
हरियाणा स्टीलर्स बनाम पटना पाइरेट्स , शाम 9:30 बजे

 

Advertisement
Advertisement