Archer Limba Ram: भारत के दिग्गज तीरंदाज लिंबा राम इस समय जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में लिंबा के गृह राज्य राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मदद को सामने आए हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व तीरंदाज लिंबा राम के इलाज के लिए गहलोत ने 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है.
उदयपुर जिले के सरादित गांव के रहने वाले लिंबा राम पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल उनका गाजियाबाद के एक अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक के बाद इलाज चल रहा है.
गहलोत ने मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता के रूप में 10 लाख रुपये की मंजूरी देने के अलावा मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह को उनकी हर संभव मदद करने का निर्देश दिया.
लिंबा का शानदार रहा करियर
लिंबा राम ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया था. वह कई सालों तक भारतीय तीरंदाजी टीम के मुख्य कोच भी रहे हैं. उनके करियर का सबसे बड़ा पल बीजिंग में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप 1992 था. उस चैम्पियनशिप में लिंबा राम ने 30 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की. उसी साल बार्सिलोना ओलंपिक में लिंबा राम 70 मीटर सेगमेंट में कांस्य पदक से चूक गए थे.
10 जनवरी 2009 से लंदन ओलंपिक 2012 तक लिंबा भारतीय तीरंदाजी टीम के हेड कोच रहे. उनके कोचिंग कार्यकाल में भारतीय तीरंदाजों ने राष्ट्रमंडल एवं एशियन गेम्स में पदकों की बरसात कर दी थी. ऐसे में लंदन ओलंपिक में तीरंदाजों से पदक की आस थी, लेकिन किस्मत ने भारतीय तीरंदाजों का साथ नहीं दिया. उस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिंबा राम की छुट्टी हो गई थी.