scorecardresearch
 

Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स की रोमांचक जीत, दिल्ली-गुजरात के बीच मुकाबला टाई पर छूटा

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. रविवार को जहां बेंगलुरु बुल्स ने मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को शिकस्त दी. वहीं दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया मुकाबला बराबरी पर छूटा.

Advertisement
X
Pro Kabaddi League (twitter)
Pro Kabaddi League (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-35 से दी मात 
  • गुजरात-दिल्ली के बीच मुकाबला बराबरी पर खत्म

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. रविवार को जहां बेंगलुरु बुल्स ने मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को शिकस्त दी. वहीं दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया मुकाबला बराबरी पर छूटा. इस सीजन में दूसरी बार कोई मुकाबला बराबरी पर रहा है. इससे पहले सीजन के पहले दिन तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 40-40 से टाई पर खत्म हुआ था.

रविवार के पहले मुकाबले की बात करें दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच 24-24 की बराबरी पर छूटा. दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने एक बार फिर सुपर 10 (11 अंक) लगाया. लेकिन नवीन की टीम भाग्यशाली रही कि विरोधी टीम की डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर मैच टाई कराने में सफल रही.

नवीन कुमार ने लगातार तीन मैचों में तीसरी बार सुपर 10 बनाया है. एक समय गुजरात को राकेश संरोग्या और राकेश नरवाल ने जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था लेकिन अंतिम लम्हों में डिफेंर रविंदर पहल की गलती के कारण टीम ने यह मौका गंवा दिया. राकेश नरवाल ने नौ, राकेश संरोग्या और सुनील कुमार ने चार-चार अंक जुटाए.

फिर दिन के दूसरे मैच में पवन सहरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरू बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को 36-35 से हराया. पवन ने बुल्स के लिए 15 अंक जुटाए. टीम ने अंतिम मिनट में साउथ कोरिया के डोंग गियोन ली की दो अंक की रेड की बदौलत जीत दर्ज की. बंगाल की टीम के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने 17 अंक जुटाए.

Advertisement

वैसे, बंगाल और बेंगलुरु के बीच का यह मुकाबला तूफानी अंदाज में शुरु हुआ. मनिंदर सिंह ने छह प्वाइंट वाले रेड करके बेंगलुरु को ऑल आउट किया था और अपनी टीम को आठ प्वाइंट की लीड दिला दी. इसके बाद बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने सात प्वाइंट की रेड की और बंगाल को ऑल आउट करके अपनी टीम की वापसी कराई.

VIVO Pro Kabaddi में सोमवार आज होने वाले मैच:

तमिल थलाइवाज बनाम यू मुम्बा, शाम 7:30 बजे

यूपी योद्धा बनाम पिंक पैंथर्स, शाम 8:30 बजे




 

Advertisement
Advertisement