scorecardresearch
 

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत को दूसरा गोल्ड, नितेश कुमार का धांसू प्रदर्शन, ब्रिटिश खिलाड़ी को दी मात

नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय नितेश ने सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा पर सीधे गेम में शानदार जीत से पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया था.

Advertisement
X
Nitesh Kumar
Nitesh Kumar

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेन्स सिंगल्स के SL3 क्लास में गोल्ड मेडल जीता है. नितेश ने 2 सितंबर (सोमवार) को खेले गए फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनिल बेथेल ने 21-14, 18-21, 23-21 से मात दी. दोनों के बीच यह मुकाबला 1 घंटा और 20 मिनट तक चला. एसएल3 वर्ग के खिलाड़ियों के शरीर के निचले हिस्से में अधिक गंभीर विकार होता है और वह आधी चौड़ाई वाले कोर्ट पर खेलते हैं. पेरिस पैरालंपिक में भारत का ये दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड जीता था. 

नितेश ने रच दिया इतिहास

फाइनल मुकाबले नितेश कुमार ने पहला गेम आसानी से जीत लिया. लेकिन इसके बाद ब्रिटिश खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और दूसरा गेम अपने नाम कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. फिर तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई, जिसमें नितेश ने बाजी मारी. नितेश पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय  बैडमिंटन प्लेयर हैं. इससे पहले प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालंपिक में इसी वर्ग में गोल्ड जीता था. वहीं टोक्यो में SH6 क्लास में कृष्णा नागर ने भी ये उपलब्धि हासिल की थी.

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय नितेश ने सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा पर सीधे गेम में शानदार जीत से फाइनल में प्रवेश किया था. सेमीफाइनल में फुजिहारा पर 21-16 21-12 से जीत के साथ अपना दबदबा दिखाया. 2009 में हुई एक दुर्घटना में उनका बायां पैर स्थायी रूप से विकलांग हो गया था.

Advertisement

भारत के इन खिलाड़ियों ने जीते हैं मेडल

पेरिस पैरालंपिक में भारत के मेडल की संख्या अब 9 हो गई है. भारत के खाते में अब तक दो गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल हैं. सबसे पहले अवनि लेखरा ने R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में शुक्रवार (30 अगस्त) को स्वर्ण पदक जीता. अवनि ने पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता.

फिर पेरिस पैरालंपिक में भारत को तीसरा मेडल प्रीति पाल ने दिलाया. उन्होंने वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके बाद निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिलाया. उन्होंने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया. पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन यानी 31 अगस्त को महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पांचवां मेडल दिलाया. यह ब्रॉन्ज मेडल रहा. फिर 1 अगस्त को प्रीति पाल ने वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज और निषाद कुमार ने मेन्स हाई जंप (T47) में सिल्वर मेडल जीता. अब 2 सितंबर को योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर और नितेश कुमार ने पैरा बैडमिंटन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

Advertisement

2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)

7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)

8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)

9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल,  मेन्स सिंगल्स (SL3)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement