Beijing winter Olympics 2022: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले हफ्ते बीजिंग में शुरू होने वाले विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे. पाकिस्तानी सरकार की ओर से इसका ऐलान किया गया है, इस इवेंट में शामिल होने के अलावा इमरान खान अन्य बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.
बीजिंग विंटर ओलंपिक की शुरुआत 4 फरवरी से हो रही है, जो 20 फरवरी तक जारी रहेगा. इसके बाद पैरालंपिक विंटर गेम्स होंगे, जो 4 मार्च से शुरू होकर 13 मार्च तक जारी रहेंगे. इस बार का विंटर ओलंपिक खास हो गया है, क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच विवाद चल रहा है ऐसे में कई देशों द्वारा इसका डिप्लोमेटिक बायकॉट किया जा रहा है.
पाकिस्तान की सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि इमरान खान विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे. इमरान खान की ये यात्रा ऐतिहासिक होगी. ये यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करेगी.
इमरान खान के अलावा दुनिया के कई अन्य नेता भी इस इवेंट में शामिल होंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस समेत अन्य कई दिग्गज यहां पर मौजूद रहेंगे.
अमेरिका के अलावा यूके और यूरोप के कुछ देशों ने इस इवेंट और पूरे विंटर ओलंपिक का राजनयिक विरोध दर्ज किया है. हालांकि, इन सभी देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ज़रूर लेंगे. इस बार के विंटर ओलंपिक में कुल 7 खेल होंगे, जिसमें 100 से ज्यादा इवेंट होंगे.