scorecardresearch
 

Neymar: स्टार फुटबॉलर नेमार की बढ़ी चिंता, हो सकती है पांच साल की सजा!

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर मुश्किलों में घिर गए हैं. नेमार पर बार्सिलोना के साथ साइनिंग करने के समय करप्ट डील में शामिल होने का आरोप लगा है. सात साल पहले डीआईएस (DIS) कंपनी की ओर से पूरे मामले में शिकायत दर्ज की गई थी. नेमाल फिलहाल पेरिस सेंट जर्मेन टीम के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं.

Advertisement
X
नेमार जूनियर (Getty)
नेमार जूनियर (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुश्किलों में फंसे फुटबॉलर नेमार जूनियर
  • करप्ट डीलिंग मामले में हो सकती है सजा

ब्राजील के नेमार जूनियर का शुमार आधुनिक दौर के बेहतरीन फुटबॉलरों में होता है. नेमार फिलहाल पेरिस सेंट जर्मन (PSG) टीम के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं. नेमार 2013-17 सीजन के दौरान बार्सिलोना का भी हिस्सा रह चुके हैं. जब 2013 में नेमार सैंटोस क्लब को छोड़कर बार्सिलोना के साथ जुड़े थे तब उनकी साइनिंग काफी सुर्खियों में रही थी.

अब नेमार उस साइनिंग को लेकर मुश्किलों में हैं. बार्सिलोना के साथ जब नेमार ने साइन किया था तब तत्कालीन क्लब अध्यक्ष सैंड्रो रॉसेल की ओर से काफी करप्ट डीलिंग की गई थी. साथ ही रासेल पर सैंटोस एफसी के एक पूर्व निदेशक के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगा था.

सात साल पहले डीआईएस (DIS) द्वारा एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें यह कहा गया था कि नेमार, उनकी फैमिली और बार्सिलोना द्वारा उन्हें धोखा दिया गया था. बार्सिलोना क्लब के साथ जुड़ने के समय नेमार के 40 प्रतिशत राइट्स डीआएस कंपनी के पास थे.

अक्टूबर में होगी मामले की पूरी सुनवाई

मामला काफी लंबे समय से चल रहा है और अक्टूबर में बार्सिलोना कोर्ट में इस मामले पर अंतिम सुनवाई होगी. वेबसाइट एल पेस ने मामले के कुछ डिटेल्स और नेमार एवं उनके कथित सह-साजिशकर्ताओं के खिलाफ अभियोजन पक्ष द्वारा की जा रही सजा की मांग पर रिपोर्ट प्रकाशित की है.

Advertisement

इसके मुताबिक नेमार जूनियर 17 अक्टूबर को कतर में फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत से ठीक एक महीने पहले करप्शन के इस मामले की सुनवाई के लिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभियोजन पक्ष चाहता है कि अदालत उसे दो साल की जेल की सजा और 10 मिलियन यूरो जुर्माने की मांग कर रहा है.

नेमार के लिए पांच साल सजा की मांग

हालांकि शिकायतकर्ता डीआईएस ब्राजीलियाई सुपरस्टार के लिए अधिक कठोर सजा चाहते हैं. वे नेमार के लिए अदालत से पांच साल की सजा की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा स्टार फुटबॉलर को उसी अवधि के लिए फुटबॉल के खेल से प्रतिबंधित करने की भी अपील की है. अभियोजन पक्ष सैंड्रो रॉसेल और नेमार के साथ हुए डील के समय क्लब के उपाध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमू के लिए जेल की सजा के लिए भी कहेगा.

 

Advertisement
Advertisement