Neeraj Chopra Latest car: दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के कार कलेक्शन में अब लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar SUV) शामिल हो गई है. नीरज के पास पहले से ही लैंड रोवर की रेंज रोवर स्पोर्ट कार है. नीरज के कलेक्शन में फोर्ड मस्टैंग के अलावा भी दूसरी कारें भी हैं.
नीरज की नई एसयूवी काले रंग की है. उनकी इस खरीदारी का फोटो लैंड रोवर मालवा ऑटोमोटिवस ने फेसबुक पर शेयर किया. उन्होंने साथ ही इस नई खरीदारी को लेकर नीरज को बधाई भी दी है. इस कार की कीमत करीब 90 लाख है.
नीरज के पास हैं ये कारें
फोर्ड मस्टैंग जीटी
रेंज रोवर स्पोर्ट
रेंज रोवर वेलार
महिंद्रा एक्सयूवी700
टोयोटा फॉर्च्यूनर
महिंद्रा थार

नीरज ने लुसाने डायमंड लीग पहले स्थान पर रहे थे नीरज
नीरज चोपड़ा ने इस महीने की शुरुआत में लुसाने डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल किया था. वह 87.66 मीटर दूर भाला फेंककर पहले स्थान पर रहे. इस सीजन में यह उनकी लगातार दूसरी जीत थी. इससे पहले दोहा डायमंड लीग में भी उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था.
नीरज ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचा था. वो जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं. इस उपलब्धि के बाद से ही नीरज का शानदार सफर जारी है. दोहा में आयोजित डायमंड लीग जीतने के बाद नीरज ने दूसरा धमाल जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) की रैंकिंग में किया. वो 22 मई को ही नंबर-1 एथलीट बने. इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए भारत का नाम रोशन किया. नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर है, जो 30 जून 2022 को स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था.