मणिपुर की स्टार भारोत्तोलक एस बिंद्यारानी देवी ने राष्ट्रीय खेलों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के स्नैच में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता.
कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता बिंद्यारानी ने स्नैच में अपने अंतिम प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाकर मीराबाई चानू का 86 किग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा. मीराबाई का पसंदीदा वजन वर्ग हालांकि 49 किग्रा है और उन्होंने कुछ समय के लिए 55 किग्रा में भाग लिया था.
Bindyarani Devi of Manipur has just smashed the National Record in the Women’s 55kg snatch category at the 38th National Games, Uttarakhand! 🚀💪
— Department of Sports, Government of Uttarakhand (@uksportsdept) January 31, 2025
She lifted a massive 88kg, surpassing the previous record of 86kg set by Mirabai Chanu! 👏🔥 Way to go! ⚡🏆
Follow… pic.twitter.com/LcoqcaF70t
बिंद्यारानी देवी का दबदबा क्लीन एवं जर्क में भी जारी रहा, जहां उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 113 किग्रा वजन उठाकर वापसी की. इस तरह से उन्होंने कुल 201 किग्रा वजन उठाया जो उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड 202 किग्रा से सिर्फ एक किलोग्राम कम है.
बिंद्यारानी के नाम पर अब महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग में तीनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल योग दर्ज हैं. बंगाल की शरबानी दास ने रजत पदक, जबकि मणिपुर की नीलम देवी ने कांस्य पदक जीता. इस तरह से मणिपुर इस स्पर्धा में दो पदक हासिल करने में सफल रहा.