संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में जारी मेजर लीग बेसबॉल (MLB) के रेगुलर सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. कई टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वाइल्ड कार्ड राउंड में जगह पक्की करने के लिए अब हर मुकाबले महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. कुछ टीमों को पोस्टसीजन में जगह बनाने से पहले लगातार कठिन मैच खेलने पड़ते हैं. आइए जानते हैं प्लेऑफ की रेस में शामिल 5 तगड़ी टीमों और उनके बचे मुकाबलों के बारे में...
न्यूयॉर्क मेट्स: न्यूयॉर्क मेट्स भी खुद को प्लेऑफ की रेस में हैं. हालांकि उनके लिए बचे हुए मुकाबले मुश्किल रहने वाले हैं. उन्हें सबसे बड़ी चुनौती फिलाडेल्फिया फिलीज से मिलेगी. फिर उनकी अगली चुनौती तीन-तीन गेम की सीरीज होगी जिसमें न्यूयॉर्क मेट्स की टीम अटलांटा ब्रेव्स और मिल्वौकी ब्रूअर्स के खिलाफ खेलेगी. न्यू यॉर्क मेट्स को वॉशिंगटन नेशनल्स के खिलाफ भी मुकाबला खेलना है.
मिल्वौकी ब्रुअर्स: मिल्वौकी ब्रूअर्स फिलहाल अच्छी स्थिति में हैं और खुद को एनएल सेंट्रल में लीडर के रूप में देखते हैं. सबसे अधिक संभावना है कि वे डिवीजन का खिताब जीत लेंगे, लेकिन उनके सामने कठिन मुकाबले हैं जो उनकी प्लेऑफ रेस को उल्टा कर सकते हैं. मिल्वौकी ब्रूअर्स का सामना फिलाडेल्फिया फिलीज से तीन गेम की सीरीज में होगा. बता दें कि फिलीज का लीग में सबसे अच्छा रिकॉर्ड (88-58) है. इसके अलावा वो दूसरे स्थान पर रहने वाली NL वेस्ट टीम एरिजोना डायमंडबैक्स से छह गेम के रोमांचक मुकाबले में भिड़ेगी. एरिजोना को मुख्य दावेदारों में से एक माना जा रहा है. इसके अलावा ब्रूअर्स तीन गेम की सीरीज में न्यूयॉर्क मेट्स से भिड़ेंगे.
अटलांटा ब्रेव्स: अटलांटा ब्रेव्स अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश में है, लेकिन उनके सबसे मुश्किल मैच जल्द ही आने वाले हैं. वे चार गेम की सीरीज में लॉस एंजेलिस डोजर्स से भिड़ेंगे. न्यूयॉर्क मेट्स और कैनसास सिटी रॉयल्स भी ब्रेव्स के साथ खेलेंगे. MLB प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें खासकर डोजर्स के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाना होगा. अटलांटा ब्रेव्स के खिलाफ भी उन्हें आने वाले समय में मुकाबले खेलने होंगे.
ह्यूस्टन एस्ट्रोस: ह्यूस्टन एस्ट्रो के लिए क्वालिफिकेशन की उम्मीद अभी भी बनी हुई है. वे भले ही AL वेस्ट में शीर्ष पर हों, लेकिन सिएटल मैरिनर्स उनसे ठीक पीछे हैं और उनसे आगे निकलने का मौका तलाश रहे हैं. ह्यूस्टन एस्ट्रोस को सैन डिएगो पैड्रेस का सामना करना होगा. पैड्रेस भी प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है. उनके सामने सबसे कठिन चुनौती क्लीवलैंड गार्डियंस के रूप में है. गार्डियंस के साथ भी एस्ट्रोस की टीम तीन गेम की सीरीज खेलेगी.
सैन डिएगो पैड्रेस: सैन डिएगो पैड्रेस काफी समय से खुद को प्लेऑफ में जगह बनाने की ओर देख रहे हैं. हालांकि इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी फर्नांडो टाटिस जूनियर चोटिल हो चुके हैं. पैड्रेस को एरिजोना डायमंडबैक से लगातार कड़ी चुनौती मिल रही है.