scorecardresearch
 

'मैं लगभग मर चुका था...', माइक टायसन ने बॉक्स‍िंग फाइट से पहले के पलों को किया याद, रिटायरमेंट पर कही ये बात

माइक टायसन ने जेक पॉल के खिलाफ अपनी फाइट के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और अपने हेल्थ इशू पर बात की. पोस्ट में टायसन ने ल‍िखा कि जून में उनकी लगभग मौत हो गई थी, फिर 16 नवंबर की फाइट के लिए तैयार होने के लिए उन्हें अपनी ट्रेनिंग शुरू से शुरू करनी पड़ी. इस पोस्ट में उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी हिंट दी.

Advertisement
X
माइक टायसन ने जेक पॉल को मुकाबले से पहले वजन करने के दौरान थप्पड़ मार द‍िया था
माइक टायसन ने जेक पॉल को मुकाबले से पहले वजन करने के दौरान थप्पड़ मार द‍िया था

माइक टायसन ने जेक पॉल के खिलाफ अपनी फाइट के बाद अपने हेल्थ इशू को लेकर बात की. टायसन ने बताया कि किस तरह की दिक्कतें उन्हें इस फाइट से पहले झेलनी पड़ी. दरअसल, टायसन को 20 जुलाई को पॉल से मुकाबला करना था, लेकिन 58 वर्षीय टायसन के अल्सर के कारण मुकाबला स्थगित कर दिया गया. टायसन ने 16 नवंबर को जेक पॉल के खिलाफ अपने मुकाबले के बाद एक्स पर खुलकर बात की और बताया कि जून में उनकी लगभग मौत हो गई थी. 

इस दिग्गज बॉक्सर ने खुलासा किया कि मई में वह पहले से ही फ‍िजिकली काफी फिट थे. लेकिन कई बार ब्लड ट्रांसफ्यूजन के कारण उन्हें अपना सबकुछ खोना पड़ा. बॉक्सर ने कहा कि उन्हें अपनी ट्रेनिंग एकदम नए स‍िरे से शुरू करनी पड़ी. इस प्रोसेस के दौरान उन्होंने कुछ भी हासिल किया, उस पर उन्हें गर्व है. 

टायसन ने शुक्रवार को मैच के बाद के इंटरव्यू में कहा था कि वह सही स्थ‍ित‍ि में बॉक्स‍िंग रिंग में उतरेंगे. हालांकि इस पोस्ट के दौरान उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर भी संकेत दिए. 

टायसन ने इस पोस्ट में लिखा- यह उन स‍िचुएशनंस में से एक है जब आप हार गए लेकिन फिर भी जीत गए, मैं पिछली रात के लिए आभारी हूं, आखिरी बार रिंग में उतरने का कोई अफसोस नहीं है. मैं जून में लगभग मर ही गया था. 8 बार खून चढ़ाया (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) गया. अस्पताल में अपना आधा खून और 25 पाउंड वजन गंवा दिया. फ‍िर इस फाइट के लिए हेल्दी होने के लिए संघर्ष करना पड़ा, इसलिए मैं जीत गया. 

पोस्ट में टायसन ने आगे ल‍िखा- मेरे बच्चों को मुझे एक प्रतिभाशाली फाइटर के साथ एक खचाखच भरे डलास काउबॉय स्टेडियम के सामने खड़े होना और 8 राउंड कंपलीट करना एक ऐसा अनुभव है जिसे कोई भी व्यक्ति उसके बाद कुछ और मांगने का अधिकार नहीं रखता है. थैक्यू. 

Advertisement

टायसन और पॉल के बीच मुकाबला 20 जुलाई, 2024 को होना तय था.  पर 26 मई को उड़ान के दौरान टायसन को अल्सर का अनुभव हुआ. इसके बाद इस मुकाबले को नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. 

कैसे हुई थी टायसन की रिकवरी, खुद ही बताया 
नेटफ्लिक्स की डॉक्यू सीरीज 'काउंटडाउन: पॉल बनाम टायसन' में टायसन ने अपनी रिकवरी प्रोसेस के बारे में बताया था. 

यह भी पढ़ें:  जेक पॉल के पंच से चित हुए 'बॉक्सिंग के ब्रैडमैन', 20 साल बाद रिंग में उतरे तो माइक टायसन का हुआ ये हाल!

टायसन ने कहा- मैंने डॉक्टर से पूछा, क्या मैं मरने जा रहा हूँ?' और उसने कहा नहीं, उसने कहा, 'हमारे पास विकल्प हैं. यह बात सुनकर तब टायसन घबरा गया था. टायसन ने फाइट से पहले न्यू यॉर्कर मैगजीन से बात की थी और बताया था कि कैसे उन्हें शुरू से ही हर चीज की ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी. क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने के कारण वह 'असहज' हो गए थे. 

20 साल के बाद रिंग में उतरे टायसन 
16  नवंबर को माइक टायसन ने लगभग 20 के के बाद रिंग में वापसी की. इस मुकाबले से जबकि पॉल का रिकॉर्ड 10-1 का था. मैच से पहले तनाव का माहौल था क्योंकि टायसन ने वजन के दौरान पॉल को थप्पड़ मारा और यहां तक ​​कि यह भी कहा कि वह हारेंगे नहीं.  माइक टायसन ने लगभग 20 साल बाद प्रोफेशनल बॉक्सिंग में वापसी की. हालांकि उनकी वापसी यादगार नहीं रही. उन्हें जेक पॉल के खिलाफ महामुकाबले में 74-78 से हार का सामना करना पड़ा. जजों ने सर्वसम्मति से जेक को विजेता घोषित किया. टायसन पहले दो राउंड में तो आगे रहे, लेकिन बाकी के छह राउंड में वो पिछड़ गए. जेक और टायसन के बीच उम्र में 30 साल का फासला है. 58 साल के होने के बावजूद टायसन ने अंत तक हार नहीं मनी.

Advertisement

देखा जाए तो माइक टायसन के प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर की यह सातवीं हार रही. इससे पहले टायसन ने आखिरी प्रोफेशनल मुकाबला साल में 2005 में केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था, जिसमें भी वो हार गए थे. टायसन और जेक पॉल के बीच का मुकाबला 16 नवंबर (शनिवार) को एर्लिंगटन (USA) के एटी एंड टी स्टेडियम में था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement