Russia Ukraine War: रुस और यूक्रेन के बीच की जंग ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनियाभर में इसकी आलोचना हो रही है. इस जंग का खेल जगत पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. पोलैंड, स्वीडन जैसे देशों ने रूस के खिलाफ फुटबॉल मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया.
अब इसी कड़ी में फीफा रूसी फुटबॉल टीम को विश्व कप खेलने से निलंबित कर सकता है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक रूस को बाहर करने के लिए फीफा विचार-विमर्श कर रही है.
फीफा ने रविवार को घोषणा की कि रूसी टीमों को रूस के फुटबॉल संघ के नाम से खेल जारी रखने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन उसे तटस्थ स्थलों पर और बंद दरवाजों के पीछे अपने घरेलू मुकाबले खेलने होंगे. साथ ही, रूसी ध्वज और गान पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
फीफा के इन उपायों के बावजूद पोलिश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सेजरी कुलेजा ने रूस के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलने के फैसले पर कायम रहे. कुलेजा ने कहा कि पोलैंड रूस के साथ अपना विश्व कप प्ले-ऑफ नहीं खेलेगा,चाहे टीम का नाम कोई भी हो.'
रूसी टीम को 24 मार्च को विश्व कप क्वालिफाइंग प्ले-ऑफ सेमीफाइनल में पोलैंड से खेलना है. फिर उस मुकाबले के विजेता को इस साल के अंत में कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिए 29 मार्च को स्वीडन या चेक गणराज्य से भिड़ना होगा. फीफा विश्व कप 21 नवंबर से दिसंबर तक कतर में आयोजित किया जाना है.