चेन्नई के निकट मामल्लापुरम में चल रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड का आज (9 अगस्त) समापन हो रहा है. खास बात यह है कि समापन समारोह में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. चेन्नई के साथ धोनी का खास नाता है क्योंकि वह कई सालों से आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े हुए है. धोनी अपनी टीम सीएसके को चार बार आईपीएल चैम्पियन बना चुके हैं.
पहली बार भारत में हुआ ये इवेंट
पहली बार चेस ओलंपियाड का आयोजन भारत में हुआ है और इसमें रिकॉर्ड खिलाड़ियों ने भाग लिया है. ओपन वर्ग में 188 और महिला वर्ग में 162 खिलाड़ी शिरकत कर रहे है. इसकी मशाल रिले पिछले 40 दिन में 75 शहरों में होती हुई मामल्लापुरम पहुंची थी. टूर्नामेंट में भारत की तीन-तीन टीमों ने ओपन और महिला वर्ग में भाग लिया. महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने इस ओलंपियाड में भाग नहीं लिया, लेकिन वह खिलाड़ियों के मेंटर की भूमिका में रहे.
चेस ओलंपियाड का उद्घाटन पिछले महीने 28 जुलाई (गुरुवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, एक्टर रजनीकांत, एआर रहमान जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुए उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे.
शतरंज में तमिलनाडु का बोलबाला
तमिलनाडु में शतरंज की समृद्ध विरासत रही है. इंटरनेशनल शतरंज फेडरेशन (FIDE) के अनुसार 2022 तक भारत में 76 ग्रैंडमास्टर्स (GM) में से 17 चेन्नई से ताल्लुक रखते हैं. वहीं दुनिया के शीर्ष 55 में अभी पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें दो चेन्नई के ही रहने वाले हैं.
धोनी ने 2020 में लिया था रिटायरमेंट
धोनी की बात करें तो वह अगले सीजन भी चेन्नई की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.