scorecardresearch
 

World Badminton Championship 2022: पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, अगले राउंड में पहुंचे लक्ष्य-श्रीकांत-प्रणय

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. लक्ष्य सेन समेत तीन भारतीय खिलाड़ी मेन्स सिंगल्स के अगले दौर में पहुंच गए. इस बार वर्ल्ड चैम्पिनशिप में भारत की ओर से 26 बैडमिंटन स्टार्स भाग ले रहे हैं. भारत ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अब तक 12 मेडल जीते हैं, जिसमें एक गोल्ड शामिल है.

Advertisement
X
लक्ष्य सेन (Getty)
लक्ष्य सेन (Getty)

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 का सोमवार (22 अगस्त) को आगाज हो गया. टूर्नामेंट के पहले दिन पुरुष एकल में लक्ष्य सेन समेत तीन भारतीय खिलाड़ी दूसरे दौर में पहुंच गए. वहीं बीएस साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा डबल्स मुकाबलों में भी कुछ खिलाड़ियों ने जीत दर्ज करके अगले राउंड में जगह बनाई. दूसरे दिन (23 अगस्त) को सबकी निगाहें सायना नेहवाल पर रहेंगी जो हॉन्गकॉन्ग की चेउंग नगन यी से सामने करेंगी.

पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों के नतीजे:

लक्ष्य सेन ने मेन्स सिंगल्स में डेनमार्क के हैन्स क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 21-12, 21-11 से हराया. लक्ष्य अब दूसरे दौर में स्पेन के लुइस पेनलवर का सामना करेंगे.

♦ मेन्स सिंगल्स  में एचएस प्रणय ने ऑस्ट्रिया के लुका रैबर को 21-12, 21-11 से हराया.  अब प्रणय का सामना दो बार के विश्व चैंपियन जापान के केंटो मोमोटा से होगा.

किदांबी श्रीकांत ने मेन्स सिंगल्स में आयरलैंड के नट गुयेन को 22-20, 21-19 से शिकस्त दी. श्रीकांत अब दूसरे दौर में चीन के जे. जुन पेंग से मुकाबला करेंगे.

♦ बीएस साई प्रणीत को ताइवान के चाउ तिएन चेन ने 15-21, 21-15, 15-21 से मात दी. प्रणीत ने टोक्यो में लगातार दूसरे साल निराशाजनक प्रदर्शन किया है. वह पिछले साल ओलंपिक खेलों के दौरान भी शुरू में बाहर हो गए थे.

Advertisement

♦ महिला एकल में मालविका बंसोड़ को डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन के हाथों 12-21, 14-21 से हार का सामना पड़ा.

♦ अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने वूमेन्स डबल्स में मालदीव की अमीनाथ नबीहा और फातिमथ नबाहा की जोड़ी को 21-7, 21-9 से हराया. अश्विनी और सिक्की को दूसरे दौर में चीन की चेन किंग चेन और जिया यी फैन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

♦ मनु अत्री और सुमीत रेड्डी को पुरुष युगल में  हिरोकी ओकामुरा और मायासुकी ओनोडेरा की जापानी जोड़ी से 11-21, 21-19, 15-21 से पराजित होना पड़ा.

♦ एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने पुरुष युगल में थाईलैंड के सुपक जोमकोह-किटिनुपोंग केड्रेन को 21-17, 17-21, 22-20 से हराया.
पूजा दांडू और संजना संतोष ने महिला युगल में पेरू की इनेस लूसिया कैस्टिलो-पाउला ला टोरे को 21-6, 10-21, 21-14 से मात दी.

♦ मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनिशा क्रास्टो की जोड़ी ने जर्मनी के पैट्रिक स्कील और फ्रांजिस्का वोल्कमैन को 21-12, 21-13 से हराया. भारतीय जोड़ी अगले दौर में थाईलैंड की सुपक जोमकोह और सुपिसारा पावसमप्रान की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेगी.

पीवी सिंधु नहीं ले रही हैं भाग

पीवी सिंधु चोट के चलते अबकी बार इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही हैं. वर्ल्ड नंबर-7 पीवी सिंधु ने हाल ही में समाप्त हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली को 21-15, 21-13 से मात दी थी. पीवी सिंधु के बाहर होने के बाद सारी जिम्मेदारी साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, साई प्रणीत और एच एच प्रणय पर होगी. इनके अलावा मेन्स डबल्स में चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी पर भी सभी की निगाहें रहने वाली हैं.

Advertisement

भारत के नाम अबतक इतने मेडल

इस बार वर्ल्ड चैम्पिनशिप में भारत की ओर से 26 बैडमिंटन स्टार्स भाग ले रहे हैं. यह इस बार चैम्पियनशिप में सबसे बड़ी दूसरी टीम है. इस बार सबसे ज्यादा 32 खिलाड़ी मेजबान जापान देश के हैं. जबकि दूसरे नंबर पर मलेशिया है, जिसकी 27 प्लेयर्स की टीम है. भारत ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अब तक 12 मेडल जीते हैं, जिसमें एक गोल्ड शामिल है. यह स्वर्ण पदक पीवी सिंधु ने 2019 में दिलाया था. भारत का रिकॉर्ड 2011 के बाद से इस चैम्पियनशिप में शानदार रहा है.

 

Advertisement
Advertisement