scorecardresearch
 

Joel Embiid: इस दिग्गज ने NBA टीम के साथ की अरबों की डील, जीत चुके ओलंपिक में गोल्ड

जोएल एम्बीड ने 2022-23 में एनबीए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर अवॉर्ड जीता. वह पेरिस ओलंपिक 2024 में वह गोल्ड मेडल जीतने वाली यूएसए मेन्स बास्केटबॉल टीम का भी पार्ट थे. उन्हें पांच बार ऑल-एनबीए टीम सम्मान मिला.

Advertisement
X
Joel Embiid of Team United States (@Getty Images)
Joel Embiid of Team United States (@Getty Images)

जोएल एम्बीड ने अमेरिकी बास्केटबॉल लीग (NBA) की टीम फिलाडेल्फिया 76ers (Philadelphia 76ers) के साथ तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन पर साइन किए हैं. इसके चलते एम्बीड वह साल 2029 तक एनबीए फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सात बार एनबीए ऑल-स्टार रहे एम्बीड और फिलाडेल्फिया 76ers ने 193 मिलियन डॉलर (लगभग 16.11 अरब रुपये) की डील पर सहमति व्यक्त की. इस डील से जुड़ी शर्तों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

जोएल एम्बीड ने खुद इस खबर को फैन्स संग साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिलाडेल्फिया 76ers टीम के मालिक जोश हैरिस के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करते हुए एक फोटो पोस्ट की.

30 साल के एम्बीड ने लिखा, 'फिलाडेल्फिया मेरा घर है. मैं अपने करियर के बाकी हिस्से में यहीं रहना चाहता हूं. मुझे यह समुदाय और वह सब कुछ पसंद है जो आपने मुझे और मेरे परिवार को दिया है. अअभी बहुत काम करना बाकी है. आप लोग चैम्पियनशिप के हकदार हैं और मुझे लगता है कि हम अभी शुरुआत कर रहे हैं.'

उधर हैरिस ने कहा, 'जोएल ने खुद को अब तक के सबसे महान सिक्सर्स में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है और अब वह इस खेल को खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने की राह पर हैं. हम इस बात से बहुत खुश हैं कि यह एक्सटेंशन उन्हें और उनके परिवार को आने वाले कई सालों तक फिलाडेल्फिया में रखेगा. जोएल एक बेहतरीन फैमिली मैन, लीडर और इंसान हैं. वह एक बेहतरीन टू-वे खिलाड़ी हैं. हमें इस बात का गर्व है कि उन्होंने इस टीम को अपने NBA होम के रूप में जारी रखा है.'

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में USA टीम की ओर से जीता गोल्ड

जोएल एम्बीड 2014 के एनबीए ड्राफ्ट में मूल रूप से फिलाडेल्फिया 76ers द्वारा नंबर 3 ओवरऑल पिक के रूप में सेलेक्ट हुए थे. एम्बीड ने 2022-23 में एनबीए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर अवॉर्ड जीता. वह पेरिस ओलंपिक 2024 में वह गोल्ड मेडल जीतने वाली यूएसए मेन्स बास्केटबॉल टीम का भी पार्ट थे. उन्हें पांच बार ऑल-एनबीए टीम सम्मान मिला है. साथ ही उन्हें तीन बार ऑल डिफेंसिव टीम में स्थान मिला. इसके साथ ही वे दो बार एनबीए स्कोरिंग चैम्पियन रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement