अंतिम पंघाल Asian Games Hangzhou China Live Updates, Day 12, 5 October Latest News: चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में आज 12वांं दिन रहा. 12वें दिन महिलाओं के तीरंदाजी कंपाउंड इवेंट में पहला गोल्ड मेडल आया. फिर स्क्वैश में गोल्ड मेडल भारत ने अपने नाम किया. इसके बाद पुरुषों के तीरंदाजी कंपाउंड इवेंट में भारत ने गोल्ड झटककर 5 अक्टूबर को गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक पूरी की. बाद में सौरव घोषाल और अंतिम पंघाल भी मेडल जीतने में कामयाब रहे.
एशियन गेम्स की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
भारत की अब तक की पदक तालिका
21 गोल्ड, 32 सिल्वर, 33 ब्रॉन्ज: कुल 86 मेडल
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): सिल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेलिंग): कांस्य
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
17: सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: विष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा सिंंह, वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल (शूटिंंग): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): सिल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): सिल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर
27: ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): सिल्वर
29: पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): सिल्वर
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): सिल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूटिंंग): सिल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड
37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर
3 अक्टूबर को आए मेडल्स
61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज
62. प्रीति पवार (54 किग्रा: बॉक्सिंग): ब्रॉन्ज
63. विथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज
64: पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड
65. मोहम्मद अफसल (800 मीटर): सिल्वर
66. प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज
67: तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: सिल्वर
68: अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड
69. नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज
4 अक्टूबर को आए मेडल्स
70: मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज
71: ज्योति वेनम ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी: मिक्सड टीम इवेंट): गोल्ड
72:अनाहत सिंह- अभय सिंह (स्क्वैश मिश्रित युगल): ब्रॉन्ज
73: परवीन हुडा (बॉक्सिंंग 54-57 किग्रा): ब्रॉन्ज
74: लवलीना बोरगोहेन ( बॉक्सिंंग 66-75 KG): सिल्वर
75: सुनील कुमार (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
76: हरमिलन बैंस (800 मीटर रेस): सिल्वर
77: अविनाश साबले (5000 मीटर रेस): सिल्वर
78: महिला टीम (4x400 रिले रेस): सिल्वर
79: नीरज चोपड़ा (जैवलिन): गोल्ड
80: किशोर जेना (जैवलिन): सिल्वर
81: पुरुष टीम (4x400 रिले रेस): गोल्ड
5 अक्टूबर को आए मेडल्स
82: तीरंदाजी कंपाउड इवेंट (अदिति-ज्योति परनीत): गोल्ड
83: दीपिका पल्लीकल- हरिंंदर पाल संधू (स्क्वैश मिक्स्ड डब्ल्स): गोल्ड
84: अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, प्रथमेश जावकर (तीरंदाजी: पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा): गोल्ड
85. सौरव घोषाल, मेन्स सिंगल्स (स्क्वैश): सिल्वर
86. अंतिम पंघाल (कुश्ती): ब्रॉन्ज
अंतिम पंघाल ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. अंतिम ने ओलंपिक और विश्व पदक चैम्पियनशिप मेडलिस्ट मंगोलिया के बैट-ओचिर बोलोरतुया को 3-1 से हराया. अंतिम को क्वार्टरफाइनल में जिस रेसलर के खिलाफ हार मिली थी, वह फाइनल में पहुंच गई. इसके चलते अंतिम को रेपचेज में उतरने का मौका मिला.
सौरव घोषाल ने स्क्वैश के मेन्स सिंगल्स में सिल्वर मेडल हासिल किया है. घोषाल को फाइनल मुकाबले में पहली वरीयता प्राप्त मलेशिया के एनजी इयान यो ने हरा दिया. सौरव घोषाल ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में सिंगल्स इवेंट में लगातार पांच मेडल हासिल किए. सौरव ने इससे पहले 2006, 2010, 2014 और 2018 के एशियन गेम्स में भी पुरुष सिंगल्स इवेंट में पदक जीता था.
Ageless Wonder!
— SAI Media (@Media_SAI) October 5, 2023
Presenting the heartthrob of 🇮🇳 Squash, @SauravGhosal, who is now an #AsianGames2022 #Silver🥈Medalist🥳
With this, Saurav becomes the 1️⃣st 🇮🇳 Squash player to win 5⃣ consecutive individual medals at #AsianGames since 2006!
Congratulations on making history… pic.twitter.com/4G01zCyh6F
महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में तीन बार की चैम्पियन चीन के खिलाफ 0-4 से हार का सामना करना पड़ा. यह भारत की पिछले 11 मैचों में चीन से पहली हार रही. नवंबर 2016 के बाद भारत की चीन के खिलाफ पहली हार रही.
पुरुष कबड्डी के ग्रुप चरण में 4 में से 4 जीत के साथ, भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. भारत ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में जापान को 56-30 से हराया. भारत की कल (शुक्रवार) को पाकिस्तान के खिलाफ ब्लॉकबस्टर सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी.
भारत ने 21वां गोल्ड मेडल जीत लिया है. तीरंदाजी में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की तिकड़ी ने पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरियाई टीम को 235-230 से हराया. अब भारत के कुल मेडल्स 84 हो गए हैं.
Many congratulations to Men’s Compound Archery Team on winning the #GoldMedal in the Men’s Team event.
— Team India (@WeAreTeamIndia) October 5, 2023
Let’s #Cheer4india 🇮🇳 #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/HvDD6GocoE
तीरंदाज़ी पुरुष कंपाउंड फाइनल: पहले राउंड की समाप्ति पर भारत 58-55 से आगे चल रहा है. अभी 3 राउंड बाकी हैं.
महिला हॉकी सेमीफाइनल में दूसरे क्वार्टर में चीन ने भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत को 20वां गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीता. शीर्ष वरीयता प्राप्त दीपिका-हरिंदरपाल ने फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी को 2-0 से हराया. दीपिका के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी उनकी जीत पर बधाई दी है.
Its gold time again 😍😍😍🏅🏅🏅
— DK (@DineshKarthik) October 5, 2023
Well done @DipikaPallikal and harinder
Thanks @Sundarwashi5 for the video #GOLD#AsianGames2023 #Squash pic.twitter.com/N5PRRrhW5i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर को अपने आवास पर एशियन गेम्स के मेडल विनर्स से मुलाकात कर सकते हैं.
एचएस प्रणॉय पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. प्रणॉय ने क्वार्टर फाइनल मैच में पूर्व वर्ल्ड नंबर-2 मलेशिया के ली जी जिया क 21-16, 21-23, 22-20 से हराया. इसके साथ ही प्रणॉय ने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल जीतना सुनिश्चित कर लिया है.
कुश्ती में भारत की अंतिम पंघाल को एक और मौका मिला है. वह रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक (53 किग्रा) की दौड़ में शामिल हो गई हैं. उनको सिर्फ 1 मुकाबला जीतने की जरूरत है.
भारत ने एशियन गेम्स में 19वां गोल्ड मेडल झटका है. महिला तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में ज्योति, अदिति और परनीत की तिकड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे को 230-228 से हराया. यह कुल मिलाकर भारत का इस एशियन गेम्स में 82वां पदक है.
Many congratulations to our Women’s Compound Archery Team on winning the #GoldMedal in the Women’s Team event.
— Team India (@WeAreTeamIndia) October 5, 2023
Let’s #Cheer4india 🇮🇳 #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/z8WJPUw7YJ
कुश्ती (53 किग्रा) में अंतिम पंघाल 2 बार के विश्व चैंपियन अकारी फुजिनामा से हार गईं. अंतिम से भारत को पदक की उम्मीद थी.
PV Sindhu Out From Asian Games: महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पी.वी सिंधु को चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ (He Bingjiao) ने 16-21, 12-21 से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत की महिला एकल में चुनौती समाप्त हो गई है. 2018 एशियन गेम्स में सिंंधु ने महिला एकल में सिल्वर मेडल जीता था.
Sindhu ends her #AsianGames2022 campaign in last-8.
— BAI Media (@BAI_Media) October 5, 2023
📸: @badmintonphoto #AsianGames#TeamIndia#BadmintonTwitter#Badminton pic.twitter.com/n5jLVYVA37
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने एशियन गेम्स में देश के लिए पदक पक्का कर लिया है. इस टीम ने कंपाउंड स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
पीवी सिंधु का सिंंगल्स मुकाबला चीन की खिलाड़ी से चल रहा है. सिंंधू पहले सेट में चीनी खिलाड़ी से पिछड़ रही हैं. अब दूसरा सेट चल रहा है.
India in Asian Games 5 October 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम आज चीन के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने ग्रुप स्टेज में कुल 33 गोल दागे हैं तो वहीं चीन की टीम ने 43 गोल किए हैं.
एशियन गेम्स 2023 के 12वें दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी क्वार्टरफाइनल इवेंट में हिस्सा लेंगे. पीवी सिंधु, एचएस प्रणॉय, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी हांगझोऊ में अपने-अपने मुकाबले जीत कर पदक पक्का करना चाहेंगे.
वहीं मिश्रित टीम स्वर्ण जीतने वाले ओजस प्रवीण देवताले और ज्योति सुरेखा वेन्नम पुरुष और महिला टीम कंपाउंड तीरंदाजी इवेंट में हिस्सा लेंगी.
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल हांगझोऊ में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा प्री-क्वार्टरफाइनल में मौजूदा एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता जैसमिना इम्मेवा के खिलाफ खेलेंगी.
स्क्वैश के दिग्गज सौरव घोषाल पहला स्वर्ण पदक हासिल करने के इरादे से खेलेंगे. वहीं 37 वर्षीय खिलाड़ी ने एशियन गेम्स में अभी तक चार पदक अपने नाम किए हैं लेकिन वह अभी तक स्वर्ण से नदारद रहें हैं.
वहीं दीपिका पल्लिकल और हरिंदर पाल संधू एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार स्क्वैश मिश्रित युगल इवेंट में खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. भारतीय पुरुष कबड्डी टीम अपने अंतिम दो ग्रुप मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित करने के इरादे से मैट पर उतरेगी. भारत ब्रिज पुरुष टीम फाइनल के पहले तीन सेशन में हांगकांग चीन के खिलाफ खेलेगा.
वहीं पुरुष मैराथन धावक मान सिंह और बेलियप्पा अप्पाचांगदा बोपैया 19वें एशियन गेम्स में भारत के एथलेटिक्स अभियान का समापन करेंगे. जू-जित्सु आज दो पदक स्पर्धाओं के साथ शुरू होगा. कैनोई स्लैलम, शतरंज, रोलर स्केटिंग, सेपकटाकरा, सॉफ्ट टेनिस और स्पोर्ट क्लाइंबिंग में भी आज भारतीय एथलीट प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे.
एशियन गेम्स 2023 भारत के इवेट: 5 अक्टूबर 2023
तीरंदाजी
मेडल इवेंट: कंपाउंड महिला टीम क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और मेडल मैच (टीम इंडिया: ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी, परनीत कौर) - सुबह 6:10 बजे से
मेडल इवेंट: कंपाउंड पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और मेडल मैच (टीम इंडिया: ओजस प्रवीण देवतले, अभिषेक वर्मा, प्रथमेश जावकर) - सुबह 11:00 बजे से
एथलेटिक्स
मेडल इवेंट: पुरुष मैराथन फाइनल (मान सिंह, बेलियप्पा अप्पाचांगदा बोपैया) - सुबह 4:30 बजे से
बैडमिंटन
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल (एचएस प्रणॉय) - सुबह 7:30 बजे से
महिला एकल क्वार्टर फाइनल (पीवी सिंधु) - सुबह 7:30 बजे से
पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल (चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी) - सुबह 7:30 बजे से
ब्रिज
पुरुष टीम का फाइनल सेशन 1 से 3: भारत बनाम हांगकांग चीन - सुबह 6:30 बजे से
कैनोइंग सेलोम
पुरुषों की कयाक हीट (हितेश केवट, शुभम केवट) - सुबह 7:00 बजे से
पुरुषों की डोंगी हीट (विशाल केवट) - सुबह 7:00 बजे से
महिलाओं की कयाक हीट (शिखा चौहान) - सुबह 7:00 बजे से
शतरंज
पुरुष टीम राउंड 7 (गुकेश डी, विदित गुजराती, अर्जुन एरीगैसी, पेंटाला हरिकृष्णा, रमेशबाबू प्रज्ञानंद) - दोपहर 12:30 बजे से
महिला टीम राउंड 7 (कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, वंतिका अग्रवाल, सविता श्री बी) - दोपहर 12:30 बजे से
हॉकी: महिला सेमीफाइनल: भारत बनाम चीन - दोपहर 1:30 बजे
जू-जित्सु: मेडल इवेंट: महिला - 48 किग्रा (अन्वेषा देब, नव्या पांडे) - सुबह 6:30 बजे से
मेडल इवेंट: पुरुष - 62 किग्रा (कमल सिंह, तरूण यादव) - सुबह 6:30 बजे से
कबड्डी: पुरुष टीम ग्रुप ए: भारत बनाम चीनी ताइपे - सुबह 8:00 बजे
पुरुष टीम ग्रुप ए: भारत बनाम जापान - दोपहर 1:30 बजे
रोलर स्केटिंग
मेडल इवेंट: महिलाओं की इनलाइन फ्रीस्टाइल स्केटिंग स्पीड स्लैलम (श्रेयसी जोशी, मर्लिन धानम चार्ल्स) - सुबह 6:30 बजे से
मेडल इवेंट: पुरुषों की इनलाइन फ्रीस्टाइल स्केटिंग स्पीड स्लैलम (जिनेश सत्यन ननल, विश्वेश गणेश पाटिल) - सुबह 11:30 बजे से
सेपक टाकरा
पुरुष रेगु प्रारंभिक ग्रुप बी: भारत बनाम थाईलैंड - सुबह 6:30 बजे
महिला रेगु प्रारंभिक ग्रुप बी: भारत बनाम वियतनाम - सुबह 7:30 बजे
पुरुष रेगु प्रारंभिक ग्रुप बी: भारत बनाम फिलीपींस - सुबह 11:30 बजे
महिला रेगु प्रारंभिक ग्रुप बी: भारत बनाम चीन - दोपहर 12:30 बजे
सॉफ्ट टेनिस
मिश्रित युगल प्रारंभिक, दूसरा चरण और क्वार्टर फाइनल (भारतीय टीमें) - सुबह 7:30 बजे से
स्पोर्ट क्लाइंबिग (Sport climbing)
पुरुष बोल्डर और लीड क्वालिफिकेशन (अमन वर्मा, भरत स्टीफन परेरा कामथ) - सुबह 6:30 बजे से
महिला बोल्डर और लीड क्वालिफिकेशन (सानिया फारूक शेख, शिवानी चरक) - सुबह 6:30 बजे से
स्क्वैश
मेडल इवेंट: मिश्रित युगल फाइनल, दीपिका पल्लीकल/हरिंदर पाल सिंह संधू (भारत) बनाम आइफ़ा बिनती आज़मान/मोहम्मद सयाफिक कमाल - सुबह 11:30 बजे
मेडल इवेंट: पुरुष एकल फाइनल, सौरव घोषाल (IND) बनाम एनजी इयान योव (MAS) - दोपहर 2:30 बजे
कुश्ती: मेडल इवेंट: ग्रीको-रोमन 97 किग्रा (नरिंदर चीमा) और 130 किग्रा (नवीन); महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा (पूजा गहलोत), 53 किग्रा (अंतिम पंघाल), 57 किग्रा (मानसी अहलावत) - सुबह 7:30 बजे से
India at Asian Games | Day 12 (5th Oct) Schedule: एशियन गेम्स में 5 अक्टूबर को भारत के लिहाज से आज के बड़े इवेंट
- अंतिम पंघाल (कुश्ती)
- तीरंदाजी: पुरुष और महिला टीम
- महिला सेमीफाइनल: भारत बनाम चीन - दोपहर 1:30 बजे
- स्क्वैश: सौरव घोषाल (भारत) बनाम इयान योव एनजी (मलेशिया), पुरुष एकल फाइनल - सुबह11:30 बजे
- दीपिका पल्लीकल-हरिंदरपाल सिंह संधू (भारत) बनाम आइफ़ा आज़मान-मोहम्मद सयाफिक कमाल (मलेशिया), मिश्रित युगल फाइनल - दोपहर 2:30 बजे
- बैडमिंटन: पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल (एचएस प्रणॉय) - सुबह 7:30 बजे से
महिला एकल क्वार्टर फाइनल (पीवी सिंधु) - सुबह 7:30 बजे से
पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल (चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी) - सुबह 7:30 बजे से
किसी भी एशियन गेम्स में ये भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने पहली बार इतने मेडल्स और गोल्ड मेडल्स नहीं जीते थे. इस बार भारतीय दल ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है.
एशियन गेम्स 5 अक्टूबर 2023 की लाइव कवरेज में आपका बहुत-बहुत स्वागत है.