स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है. 30 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 समारोह के दौरान उन्हें यह अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. अचंत शरत कमल टेबल टेनिस में एक बड़ा नाम हैं और वह राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदकों की झड़ी (कुल सात गोल्ड मेडल) लगा चुके हैं.
केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा सोमवार (14 नवंबर) को जारी की सूची में 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है. इस लिस्ट में बैडमिंटन खिलाड़ियों एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन, एल्डोस पॉल, अविनाश साबले, बॉक्सर निकहत जरीन जैसे स्टार्स का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही सात कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सभी खिलाड़ियों और कोचों को अवार्ड प्रदान करेंगी.
रोहित शर्मा के कोच को भी मिलेगा सम्मान
खास बात यह है कि इस बार किसी क्रिकेटर को अर्जुन अवॉर्ड या खेल रत्न से सम्मानित नहीं किया जा रहा है. केवल द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफटाइम कैटेगरी) की लिस्ट में दिनेश लाड को चुना गया जो जाने-माने क्रिकेट कोच हैं. दिनेश लाड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी कोचिंग दे चुके हैं.
Youth Affairs & Sports Ministry announces #NationalSportsAwards2022. The awardees will receive their awards from President on November 30.
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 14, 2022
Table Tennis player Sharath Kamal Achanta chosen for Major Dhyan Chand Khel Ratna Award. Arjuna Awards will be given to 25 sportsperson. pic.twitter.com/USguotjmdP
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार: अचंत शरत कमल
अर्जुन पुरस्कारों की लिस्ट: सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), एल्डोस पॉल (एथलेटिक्स), अविनाश मुकुंद साबले (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एचएस प्रणय (बैडमिंटन), अमित (मुक्केबाजी), निकहत जरीन ( बॉक्सिंग), भक्ति प्रदीप कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रज्ञानानंद (शतरंज), दीप ग्रेस एक्का (हॉकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लॉन बॉल), सागर कैलास ओवलकर (मलखंभ), इलावेनिल वलारिवन (शूटिंग), ओमप्रकाश मिथरवाल (शूटिंग), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (भारोत्तोलन), अंशु (कुश्ती), सरिता (कुश्ती), परवीन (वुशु), मानसी गिरीशचंद्र जोशी (पैरा बैडमिंटन), तरुण ढिल्लन (पैरा बैडमिंटन), स्वप्निल संजय पाटिल (पैरा स्विमिंग), जेरलिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन).
द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी में कोचों के लिए): जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी), मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी), सुमा सिद्धार्थ शिरूर (पैरा शूटिंग), सुजीत मान (कुश्ती).
द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम कैटेगरी): दिनेश जवाहर लाड (क्रिकेट), बिमल प्रफुल्ल घोष (फुटबॉल), राज सिंह (कुश्ती).
खेलों में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार: अश्विनी अकुंजी सी (एथलेटिक्स), धर्मवीर सिंह (हॉकी), बीसी सुरेश (कबड्डी), नीर बहादुर गुरुंग (पैरा एथलेटिक्स).
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2022: ट्रांस स्टेडिया इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड, कलिंगा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, लद्दाख स्की और स्नोबोर्ड संघ.
मौलाना अबुल कलाम आजाद (MACA) ट्रॉफी: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर.