F-1 के नए वर्ल्ड चैम्पियन बने Max Verstappen ने इतिहास रच दिया है. 24 साल की उम्र में MAX चैम्पियन बने और सबसे कम उम्र में खिताब जीतने वालों की लिस्ट में आ गए हैं. आखिरी लैप में जिस तरह से लुईस हैमिल्टन को मैक्स ने पटकनी दी, उसपर काफी विवाद भी हुआ. लेकिन अपनी जीत के बाद मैक्स जश्न में डूबे हुए नज़र आए.
Max Verstappen ने अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल Kelly Piquet के साथ मिलकर जश्न मनाया. रेस ट्रैक पर ही दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और किस किया. अपने साथी ही जीत पर Kelly Piquet फूट-फूटकर रोने भी लगीं.
Kelly Piquet मॉडल, ब्लॉगर हैं और इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. दोनों एक दूसरे को 2020 से डेट कर रहे हैं, Kelly Piquet की उम्र 33 साल है जबकि Max अभी 24 साल के ही हैं. Kelly Piquet ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी जश्न की तस्वीरें साझा की हैं.
मैक्स की जीत काफी विवादों में रही है, क्योंकि जिस तरह से आखिरी के लैप में गड़बड़ी हुई और 36 साल के लुईस हैमिल्टन को हार का सामना करना पड़ा उसपर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
Thank you everyone at @redbullracing and at @hondaracingf1 for an amazing car, you guys were amazing once again. @SChecoPerez, you were an animal today💪
— Max Verstappen (@Max33Verstappen) December 12, 2021
To all my family and friends-thank you so much for all your support over the years. Couldn’t have done it without you!
(2/3) pic.twitter.com/wD2sFWkvpA
हालांकि, अगर Max Verstappen की बात करें तो उन्होंने 17 साल की उम्र में ही F-1 की सबसे बड़ी लीग में कदम रख दिया था. मूल रूप से नीदरलैंड्स से आने वाले मैक्स ने 18 साल की उम्र में पहला F-1 स्कोर रजिस्टर किया था.
मैक्स के पिता Jos Verstappen भी फॉर्मूला-वन ड्राइवर रह चुके हैं. जबकि मां सोफी भी एफ-वन ड्राइवर थीं. ऐसे में उनके परिवार में ही एफ-वन रेस का जज्बा है और अब 24 साल की उम्र में अपना पहला खिताब जीतकर मैक्स ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया है.
अबूधाबी ग्रैंड प्रिक्स का फाइनल हर किसी के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. 24 साल के Max Verstappen ने वर्ल्ड चैम्पियन Lewis Hamilton एक कांटेदार फाइनल में मात देकर इतिहास रच दिया.