scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Georgina Rodrigue Photos: ग्रीन बिकिनी में रोनाल्डो की पार्टनर ने ढाया कहर, वायरल हुआ हॉट अवतार

Ronaldo
  • 1/8

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. रोनाल्डो हाल ही में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. वहां से अब कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें रोनाल्डो और उनकी वाइफ जार्जिना रोड्रिगेज फैमिली के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. 

Georgina Rodrigue
  • 2/8

रोनाल्डो की वाइफ जार्जिना रोड्रिगेज एक मॉडल हैं और उनकी तस्वीरें, वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहते हैं. यहां छुट्टियों से जॉर्जिना की बिकिनी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिन्हें देख फैन्स उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं. 

Georgina Rodrigue Photos
  • 3/8

जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बिकिनी पहने हुए हैं. जॉर्जिना ने याट से तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें रोनाल्डो भी हैं. इन फोटोज़ 30 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. 

Advertisement
Cristiano Ronaldo
  • 4/8

रोनाल्डो का फैमिली हॉलिडे सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक हफ्ते क लिए करीब 5.5 मिलियन पाउंड खर्च कर दिए हैं. रोनाल्डो के परिवार के अलावा कुछ दोस्त भी यहां उनके साथ मौजूद थे. 

Cristiano Ronaldo wife Georgina Rodriguez
  • 5/8

जॉर्जिना रोड्रिगेज की ग्रीन बिकिनी में तस्वीरें भी सामने आई हैं. याट से सामने आई इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 

Ronaldo family
  • 6/8

अभी कुछ दिन पहले ही रोनाल्डो का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ रेन डांस कर रहे थे. टिकटॉक पर ये रोनाल्डो का डेब्यू था, जिसका वीडियो ज़बरदस्त हिट हुआ.

Ronaldo Holiday
  • 7/8

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए यह होम सीजन काफी बेहतर गया है. उन्होंने इस सीजन में कुल 24 गोल किए हैं. इसी के बाद रोनाल्डो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए निकले थे. 

Georgina Rodriguez
  • 8/8

All Photos: Instagram, The Sun

Advertisement
Advertisement