scorecardresearch
 

Virat Kohli vs Gautam Gambhir: 'तूने मेरी फैमिली को गाली दी', गंभीर ने कोहली से क्यों कहा? झगड़े का राज खुला

IPL 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. यह बहस इतनी तीखी हुई कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीचबचाव के लिए आना पड़ा. कोहली और गंभीर के बीच यह झगड़ा क्यों हुआ, अब इसका खुलासा भी हो गया है...

Advertisement
X
Virat Kohli vs Gautam Gambhir.
Virat Kohli vs Gautam Gambhir.

Virat Kohli vs Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में सोमवार (1 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच रोमांचक मैच हुआ. इसमें बेंगलुरु टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की. मगर यह मैच इतिहास में याद रखा जाएगा, तो वह विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुआ विवाद ही रहेगा.

Advertisement

मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच तीखी बहस हुई. यह बहस इतनी तीखी हुई कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीचबचाव के लिए आना पड़ा. इसके वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि लखनऊ टीम के अमित मिश्रा और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी बीच बचाव के लिए आए.

'IPL में खेलने आया हूं, गाली सुनने नहीं', कोहली से भिड़ने वाले प्लेयर ने कहा

इस तरह कोहली और गंभीर के बीच छिड़ा विवाद

इस बीच फैन्स को बता दें कि गंभीर के साथ झगड़े से पहले कोहली दो बार अफगानिस्तानी प्लेयर नवीन उल हक से भी भिड़ चुके थे. साथ ही उनकी कहासुनी लखनऊ टीम के ओपनर काइल मेयर्स के साथ भी हुई. मगर इन सबके बीच मैदान के बाहर बैठे गंभीर से कोहली का झगड़ा किस तरह हुआ? यह बात जानने के लिए हर कोई उत्सुक है.

Advertisement

इस पूरे विवाद का खुलासा पीटीआई ने किया है. न्यूज एजेंसी ने एक ऐसे सूत्र से बात की, जो उस पूरे विवाद का चश्मदीद है और उस घटना के दौरान डगआउट में ही मौजूद था. सूत्र ने कहा, 'आपने टीवी पर देखा कि मैच के बाद मैदान पर ही मेयर्स और कोहली चलते हुए कुछ बातें कर रहे थे. मेयर्स ने कोहली से पूछा कि वो उन्हें लगातार गाली क्यों दे रहे थे. इस पर कोहली ने उनसे पूछा कि वो उन्हें घूर क्यों रहे थे? इससे पहले अमित मिश्रा ने भी अंपायर से शिकायत की थी कि कोहली लगातार नवीन को गाली दे रहा है, जो नंबर-10 पर बैटिंग करने आया था.'

गंभीर ने सख्त लहजे में कोहली को समझाया

सूत्र ने कहा, 'जब कोहली ने कमेंट किया, तो गंभीर ने मामले को समझा और बात बढ़ने से पहले उन्होंने मेयर्स को खींचकर साइड में ले जाने लगे और बात करने से मना कर दिया. इसके बाद जो बहस हुई, वह थोड़ी बचकानी सी लगी. गंभीर ने पूछा (कोहली से)- क्या बोल रहा है बोल? इस पर कोहली ने कहा- मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं है, आप क्यों घुस रहे हो.'

उन्होंने बताया, 'फिर गंभीर ने जवाब दिया, 'तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है, मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दी है.' इस पर कोहली ने कहा, 'तो आप अपनी फैमिली को संभाल के रखिए.' फिर आखिर में गंभीर ने कहा, 'तो अब तू मुझे सिखाएगा.'

Advertisement

गंभीर और कोहली दोनों को मिली ये सजा

इस मामले में IPL की ओर से बड़ा एक्शन हुआ है. IPL ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. विराट और गंभीर दोनों ही लोग आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 के दोषी पाए गए हैं. दोनों ही लोगों ने अपने अपराध को मान लिया है. दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई है.  विराट की 1.07 करोड़ मैच फीस (100%) कटी है. वहीं गंभीर की भी 100% मैच फीस कटी है.

IPL में पहले भी भिड़ चुके हैं कोहली-गंभीर

कोहली और गंभीर के बीच आईपीएल 2013 सीजन में भी भ‍िड़ंत हो चुकी है. तब गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. मगर इस बार वो लखनऊ टीम के मेंटर हैं. वहीं इस आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे के गले लगते हुए भी दिखाई दिए. यह नजारा तब का है जब लखनऊ ने बेंगलुरू को 10 अप्रैल को हराया था. 

 

Advertisement
Advertisement