IPL 2023 RR vs LSG Riyan Parag: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में बुधवार (19 अप्रैल) को बेहद रोमाचंक मुकाबला खेला गया. मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 155 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स (RR) यह मैच आसानी से जीत लेगी. मगर आखिरी मौके पर बाजी पलट गई और राजस्थान टीम ने यह मैच 10 रनों से गंवा दिया.
इस मैच में राजस्थान टीम के रियान पराग को काफी ट्रोल किया जा रहा है. फैन्स का गुस्सा उन पर जमकर फूटा है. रियान ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए थे. दरअसल, मैच में राजस्थान टीम की शुरुआत एकदम धांसू हुई थी.
पडिक्कल और पराग ने फंसाया मैच
राजस्थान टीम के लिए 87 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी. मगर यहीं से टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई. राजस्थान टीम ने 104 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए. आखिर में 30 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी. उस वक्त देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग क्रीज पर थे.
Before Trolling Riyan parag , Haters Remember that He is the Best batter of Rajasthan royals after Holder, Padikkal , Ashwin , boult, sandeep , Chahal and zampa 💗💗#RRvsLSG pic.twitter.com/5ULpRUlNCf
— Harsh (@royals_hu) April 19, 2023
Riyan Parag ☕ pic.twitter.com/XNDEMlerx4
— Komedi-wali 🇮🇳 (@Vegetarianmee) April 19, 2023
Riyan parag pic.twitter.com/01efYpMRBi
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 19, 2023
दोनों से उम्मीद थी कि वह मैच को जिता देंगे, लेकिन पूरी बाजी ही उलटी पड़ गई. दोनों ने मिलकर मैच को फंसा दिया. देवदत्त 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवर में राजस्थान टीम को 19 रनों की जरूरत थी. मगर तेज गेंदबाज आवेश खान ने 8 रन देकर 2 विकेट निकाल लिए. देवदत्त और ध्रुव जुरेल लगातार दो गेंदों पर आउट हुए. इसके साथ ही आवेश ने मैच अपनी लखनऊ टीम के नाम किया.
Riyan Parag in his last 36 IPL innings -
— Rᴀɪᴋᴀᴛ (@OverMidWicket) April 16, 2023
Runs: 401
Avg: 13.36
SR: 122.25
Ducks: 3
If "nepotism" had a face! pic.twitter.com/xG5CxCpTYn
Devdutt Padikkal 26(21) And Riyan Parag 15(12) Finished Match For RR.
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) April 19, 2023
Impactful Inning 💀. pic.twitter.com/DZInwvT0eQ
Finisher Riyan parag #RRvsLSG pic.twitter.com/0RMNQuUOQ5
— Anoop 🇮🇳 (@ianooop) April 19, 2023
3.80 करोड़ के पराग से बेहतर हैं रिंकू सिंह
अब सोशल मीडिया फैन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के रिंकू सिंह से पराग की तुलना कर दी. बता दें कि राजस्थान टीम एक सीजन के लिए पराग को 3.80 करोड़ रुपये दे रही है. जबकि आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के मारकर टीम को जिताने वाले रिंकू सिंह को केकेआर टीम ने सिर्फ 55 लाख रुपये में खरीदा था. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- पराग अच्छा फिनिशर है. एक दिन राजस्थान टीम को फिनिश कर देगा.