scorecardresearch
 

IPL 2023 RR vs LSG Riyan Parag: 'राजस्थान टीम को खत्म कर देगा', रियान पराग पर फूटा फैन्स का गुस्सा

IPL 2023 में बेहद रोमाचंक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बाजी मारी. 155 रनों के टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने यह मैच 10 रनों से गंवा दिया. मैच में राजस्थान टीम की शुरुआत एकदम धांसू हुई थी. मगर आखिर में रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल ने मैच फंसा दिया...

Advertisement
X
राजस्थान टीम के बल्लेबाज रियान पराग. (File Photo)
राजस्थान टीम के बल्लेबाज रियान पराग. (File Photo)

IPL 2023 RR vs LSG Riyan Parag: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में बुधवार (19 अप्रैल) को बेहद रोमाचंक मुकाबला खेला गया. मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 155 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स (RR) यह मैच आसानी से जीत लेगी. मगर आखिरी मौके पर बाजी पलट गई और राजस्थान टीम ने यह मैच 10 रनों से गंवा दिया.

इस मैच में राजस्थान टीम के रियान पराग को काफी ट्रोल किया जा रहा है. फैन्स का गुस्सा उन पर जमकर फूटा है. रियान ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए थे. दरअसल, मैच में राजस्थान टीम की शुरुआत एकदम धांसू हुई थी.

पडिक्कल और पराग ने फंसाया मैच

राजस्थान टीम के लिए 87 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी. मगर यहीं से टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई. राजस्थान टीम ने 104 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए. आखिर में 30 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी. उस वक्त देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग क्रीज पर थे.

दोनों से उम्मीद थी कि वह मैच को जिता देंगे, लेकिन पूरी बाजी ही उलटी पड़ गई. दोनों ने मिलकर मैच को फंसा दिया. देवदत्त 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवर में राजस्थान टीम को 19 रनों की जरूरत थी. मगर तेज गेंदबाज आवेश खान ने 8 रन देकर 2 विकेट निकाल लिए. देवदत्त और ध्रुव जुरेल लगातार दो गेंदों पर आउट हुए. इसके साथ ही आवेश ने मैच अपनी लखनऊ टीम के नाम किया.

Advertisement

3.80 करोड़ के पराग से बेहतर हैं रिंकू सिंह

अब सोशल मीडिया फैन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के रिंकू सिंह से पराग की तुलना कर दी. बता दें कि राजस्थान टीम एक सीजन के लिए पराग को 3.80 करोड़ रुपये दे रही है. जबकि आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के मारकर टीम को जिताने वाले रिंकू सिंह को केकेआर टीम ने सिर्फ 55 लाख रुपये में खरीदा था. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- पराग अच्छा फिनिशर है. एक दिन राजस्थान टीम को फिनिश कर देगा.

Advertisement
Advertisement