scorecardresearch
 

Rahul Tewatia: टीम इंडिया को मिला नया फिनिशर! आखिरी ओवर में छक्के मारने में है माहिर

आईपीएल के 16वें सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से तबाही मचाई हुई है. गुजरात टाइटन्स के राहुल तेवतिया का भी नाम भी ऐसे खिलाड़ियों में शामिल है. भारत टी20 फॉर्मेट में एक फिनिशर की खोज कर रहा है, ऐसे में तेवतिया इस रोल में फिट बैठते दिख रहे हैं. 

Advertisement
X
राहुल तेवतिया (@IPL)
राहुल तेवतिया (@IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का इस समय भारतीय जमीन पर आयोजन किया जा रहा है. आईपीएल के 16वें सीजन में प्लेऑफ समेत कुल 74 मुकाबलों का आयोजन होना है. 03 मई (बुधवार) तक कुल 46 मुकाबले हो चुके थे. यानी आधे से ज्यादा मुकाबले का आयोजन हो चुका है.

आईपीएल 2023 में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से तबाही मचाई हुई है. राहुल तेवतिया का भी नाम भी ऐसे खिलाड़ियों में शामिल है. गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले राहुल तेवतिया के मैचों का सैम्पल साइज भले ही बहुत बड़ा न हो, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से 'द आइसमैन' की उपाधि हासिल कर ली है.

क्लिक करें- सूर्या से हटा ग्रहण... पिछली 4 पारियों में भाऊ ने तबाही मचा दी

धोनी की तरह कूल रहते हैं तेवतिया

देखा जाए तो राहुल तेवतिया पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में एक वंडरबॉय रहे हैं और उन्होंने दबाव वाली परिस्थितियों में भी गंभीरता का परिचय देते हुए शानदार बैटिंग की है. 29 वर्षीय राहुल तेवतिया को एमएस धोनी की तरह ही अपनी क्षमता पर बेहद भरोसा है और वह उन्हीं की तरह कूल रहते हैं.

Advertisement

तेवतिया को अपने स्ट्रेंथ पर है पूरा भरोसा

राहुल तेवतिया को अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और वह डेथ ओवरों के दौरान शीर्ष पर आने का रास्ता ढूंढते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने एनरिक नॉर्किया के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर इस बात को एकबार फिर से साबित किया. तेवतिया क्रीज की गहराई का उपयोग करना पसंद करते हैं और मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं. तेवतिया को अपनी सीमाओं का अंदाजा है और वह अपनी मस्कुलर स्ट्रेंथ पर विश्वास जताते हैं.

'सिक्स हिटिंग मशीन' हैं तेवतिया

राहुल तेवतिया ने पिछले कुछ वर्षों में बल्ले से जो प्रभाव डाला है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है. राहुल तेवतिया को 'सिक्स हिटिंग मशीन' कहना अनुचित नहीं होगा. साल 2020 में राहुल तेवतिया तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़े. तेवतिया ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए फिनिशर का रोल बखूबी निभाया था.

टी20 में भारत के लिए बन सकते हैं फिनिशर

तेवतिया ने आईपीएल के 15वें सीजन में कुल 16 मैचों में 147.62 की स्ट्राइक से कुल 217 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने अभी तक भारत के लिए अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन आने वाले दिनों में उनके टीम में चुने जाने की संभावना है. वैसे भी भारत टी20 फॉर्मेट में एक फिनिशर की खोज कर रहा है, ऐसे में तेवतिया इस रोल में फिट बैठते दिख रहे हैं.

Advertisement


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement